दिल्ली: वैक्सीन की कमी के कारण बंद हो गया 18+ का वैक्सीनेशन, AAP ने कहा- जल्द वैक्सीन उपलब्ध करवाए केंद्र

357
दिल्ली: वैक्सीन की कमी के कारण बंद हो गया 18+ का वैक्सीनेशन, AAP ने कहा- जल्द वैक्सीन उपलब्ध करवाए केंद्र

दिल्ली: वैक्सीन की कमी के कारण बंद हो गया 18+ का वैक्सीनेशन, AAP ने कहा- जल्द वैक्सीन उपलब्ध करवाए केंद्र


Zनई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा दिल्ली में अब युवाओं के लिए कहीं भी फ्री वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है, कोविन ऐप खोलिए तो केवल प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन उपलब्ध है, जो काफी महंगा चार्ज कर रहे हैं. इसलिए केंद्र सरकार से अनुरोध है कि जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराएं. आतिशी के मुताबिक सोमवार के बाद 45+ के लिए को-वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो जाएगा.

आतिशी ने कहा कि यह चिंता की बात है, क्योंकि बहुत लोग है, जिन्होंने केवल पहली डोज ली है, ऐसे लोगों के लिए दूसरी डोज जरूरी है. अगर यह नहीं लगती है, तो पहली डोज का कोई मतलब नहीं रह जाएगा. कोरोना की इस लहर में दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है, ऐसे में वैक्सीनेशन जारी रहना जरूरी है.

आतिशी ने कहा कि युवाओं का वैक्सीनेशन आज से पूरी तरह बंद हो जाएगा, 10-12 स्कूलों में आज वैक्सीन लगी, लेकिन आज के बाद 18+ के लिए दोनों ही वैक्सीन खत्म हो जाएगी. यह बड़ी चिंता की बात है. इस लहर में बड़ी संख्या में इस आयु वर्ग के लोग संक्रमित हुए और बड़ी संख्या में मौत भी हुई है. लॉक डाउन खुलने के बाद यही आयु वर्ग सबसे ज्यादा बाहर निकलेगा. ऐसे में इनका वैक्सीनेशन बंद होना चिंता की बात है. अगले महीने के लिए केंद्र से इस महीने की तुलना में आधी वैक्सीन मिलने वाली है.

18-44 उम्र वालों के लिए खत्म हुआ कोविशील्ड का भी स्टॉक, 12 दिन से खत्म है को-वैक्सीन

18-44 उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक – 10,590

को-वैक्सीन- 1,530
(अब तक मिली 1,50,000 डोज, इस्तेमाल हुई 1,48,470 डोज)

– कोविशील्ड- 9,060
(अब तक मिली 6,67,690 डोज, इस्तेमाल हुई 6,58,630 डोज)

हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए बची 1 दिन से कम की को-वैक्सीन और 14 दिन की कोविशील्ड
(24 मई को 45+ के लिए मिली 1,50,000 डोज कोविशील्ड)

हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक- 2,15,180

– को-वैक्सीन- 25,120
(अब तक मिली 14,41,800 डोज, इस्तेमाल हुई 14,16,680 डोज)

– कोविशील्ड- 1,90,060
(अब तक मिली 31,52,450 डोज, इस्तेमाल हुई 29,62,390)

22 और 23 मई को कुल 68,496 लोगों को लगाई गई वैक्सीन, दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 50,85,703 हुआ. अभी 555 सेंटर्स की 721 साइट्स पर 45+ को लगाई जा रही वैक्सीन, 18+ के लिए 12 सेंटर्स की 33 साइट्स पर व्यवस्था है.

यह भी पढ़ें: Black Fungus कितने दिन में शरीर में पूरा फैल जाता है ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.