Uttar Pradesh Assembly Election 2022 First Phase Voting on 58 seats UP Election Live: पहले चरण में यूपी की 58 सीटों पर वोटिंग आज h3>
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav) के पहले चरण की वोटिंग आज है। 11 जिलों की 58 सीटों पर गुरुवार को वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम छह बजे तक चलेगा। शाम छह के बाद भी जो लोग मतदान केंद्रों में लाइन में लगे होंगे, उन्हें वोट डालने का अधिकार होगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बल की 800 कंपनियां तैनात की गई हैं। पहले चरण में चरण में शामली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों में मतदान होगा। मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस समेत 12 निर्धारित पहचानपत्रों से मतदान कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बुधवार को बताया कि निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिये व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पहले चरण की वोटिंग के पल-पले के अपडेट्स जानने के लिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ बने रहें…
Thu, 10 Feb 2022 05:33 AM
सातवें चरण में नौ जिलों की 54 सीटों पर नामांकन आज से
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए लिए नौ जिलों की 54 सीटों पर अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इनमें से 11 सीटें अनुसूचित जाति और दो सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। यह नौ जिले हैं-आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही एवं सोनभद्र। आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार सातवें चरण के नामांकन की अन्तिम तिथि 17 फरवरी, (गुरूवार) है। नामांकन की जॉच 18 फरवरी, (शुक्रवार) को की जायेगी तथा 21 फरवरी, (सोमवार) को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। सातवें चरण का मतदान 7 मार्च (सोमवार) को सम्पन्न होगा।
Thu, 10 Feb 2022 05:32 AM
पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी विधानसभा चुनावों के चलते गुरुवार को जनसभा करने सहारनपुर आ रहे हैं। अधिकृत कार्यक्रम के मुताबिक वह दिन में 11.25 बजे सरसावा एयरफोर्स में प्लेन से आएंगे। उसके बाद हेलीकॉप्टर से 11.55 बजे रिमाउंट डिपो के ग्राउंड में बने हेलीपेड पर उतरेंगे। वहां से दोपहर 12 बजे जनसभा में पहुंचेंगे। 12.40 बजे तक जनसभा में रहने के बाद हेलीकाप्टर से सरसावा एयरफोर्स स्टेशन जाएंगे। वहां से वह 12.55 बजे चले जाएंगे।
Thu, 10 Feb 2022 05:32 AM
सहारनपुर में आज प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी साधेंगे निशाना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सहारनपुर आ रहे हैं। यहां पर रिमाउंट ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित कर वेस्ट यूपी को साधेंगे। वह कुल एक घंटा 20 मिनट सहारनपुर में रहेंगे। इसके अलावा, बिजनौर में मुख्यमंत्री योगी, सपा अध्यक्ष अखिलेश और रालोद मुखिया जयंत चौधरी चुनावी सभा करेंगे।
Thu, 10 Feb 2022 05:31 AM
पहले चरण की खास बातें
623 उम्मीदवार मैदान में, जिनमें 73 महिला
2.28 करोड़ मतदाता डालेंगे मत
01 घंटे मतदान के लिए ज्यादा समय
10,853 मतदान केंद्र बनाए गए
26,027 मतदेय स्थलों में मतदान
1250 मतदाता अधिकतम एक पोलिंग स्टेशन के लिए
Thu, 10 Feb 2022 05:29 AM
बीजेपी-सपा के बीच कड़ा मुकाबला
पिछले तीन चुनावों के नतीजे देखें तो पहले चरण की सीटें न सिर्फ मतदाताओं का मिजाज बयां करती है, बल्कि सत्ता की सीढ़ी भी यहीं से तय होती है। जातीय समीकरण हावी रहने के कारण राज्य की राजनीति के अधिकांश समीकरण यहीं से बनते हैं। इस बार ज्यादातर सीटों पर भाजपा और सपा-रालोद गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान सभी दलों के महारथियों ने जमकर एक-दूसरे पर सियासी तीर छोड़े और अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा किया।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav) के पहले चरण की वोटिंग आज है। 11 जिलों की 58 सीटों पर गुरुवार को वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम छह बजे तक चलेगा। शाम छह के बाद भी जो लोग मतदान केंद्रों में लाइन में लगे होंगे, उन्हें वोट डालने का अधिकार होगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बल की 800 कंपनियां तैनात की गई हैं। पहले चरण में चरण में शामली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों में मतदान होगा। मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस समेत 12 निर्धारित पहचानपत्रों से मतदान कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बुधवार को बताया कि निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिये व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पहले चरण की वोटिंग के पल-पले के अपडेट्स जानने के लिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ बने रहें…
सातवें चरण में नौ जिलों की 54 सीटों पर नामांकन आज से
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए लिए नौ जिलों की 54 सीटों पर अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इनमें से 11 सीटें अनुसूचित जाति और दो सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। यह नौ जिले हैं-आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही एवं सोनभद्र। आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार सातवें चरण के नामांकन की अन्तिम तिथि 17 फरवरी, (गुरूवार) है। नामांकन की जॉच 18 फरवरी, (शुक्रवार) को की जायेगी तथा 21 फरवरी, (सोमवार) को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। सातवें चरण का मतदान 7 मार्च (सोमवार) को सम्पन्न होगा।
पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी विधानसभा चुनावों के चलते गुरुवार को जनसभा करने सहारनपुर आ रहे हैं। अधिकृत कार्यक्रम के मुताबिक वह दिन में 11.25 बजे सरसावा एयरफोर्स में प्लेन से आएंगे। उसके बाद हेलीकॉप्टर से 11.55 बजे रिमाउंट डिपो के ग्राउंड में बने हेलीपेड पर उतरेंगे। वहां से दोपहर 12 बजे जनसभा में पहुंचेंगे। 12.40 बजे तक जनसभा में रहने के बाद हेलीकाप्टर से सरसावा एयरफोर्स स्टेशन जाएंगे। वहां से वह 12.55 बजे चले जाएंगे।
सहारनपुर में आज प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी साधेंगे निशाना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सहारनपुर आ रहे हैं। यहां पर रिमाउंट ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित कर वेस्ट यूपी को साधेंगे। वह कुल एक घंटा 20 मिनट सहारनपुर में रहेंगे। इसके अलावा, बिजनौर में मुख्यमंत्री योगी, सपा अध्यक्ष अखिलेश और रालोद मुखिया जयंत चौधरी चुनावी सभा करेंगे।
पहले चरण की खास बातें
623 उम्मीदवार मैदान में, जिनमें 73 महिला
2.28 करोड़ मतदाता डालेंगे मत
01 घंटे मतदान के लिए ज्यादा समय
10,853 मतदान केंद्र बनाए गए
26,027 मतदेय स्थलों में मतदान
1250 मतदाता अधिकतम एक पोलिंग स्टेशन के लिए
बीजेपी-सपा के बीच कड़ा मुकाबला
पिछले तीन चुनावों के नतीजे देखें तो पहले चरण की सीटें न सिर्फ मतदाताओं का मिजाज बयां करती है, बल्कि सत्ता की सीढ़ी भी यहीं से तय होती है। जातीय समीकरण हावी रहने के कारण राज्य की राजनीति के अधिकांश समीकरण यहीं से बनते हैं। इस बार ज्यादातर सीटों पर भाजपा और सपा-रालोद गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान सभी दलों के महारथियों ने जमकर एक-दूसरे पर सियासी तीर छोड़े और अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा किया।