सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे बेरोजगारों से ठगी

403

सेना में फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी दिलावाने के नाम पर युवा बेरोजगारों को ठगने वाले गैंग के दो सदस्यों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया गया है। पकड़े आरोपियों केपास से दस्तावोज समेत नगदी भी बरामद हुई हुई है। पकड़े गये आरोपी छोटे शहरों में जाकर युवाओंं को सेना में गांरटी से भर्ती कराये जाने का झांसा देते थे और उसके बदले उनसे मोटी रकम वसूल की जाती थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अभिषेक सिंह ने बताया कि एसटीएफ लखनऊ और आगरा की टीम ने अलीगढ़ केजैदपुर निवासी अतुल कुमार पुत्र दिलावर सिंह, हरेन्द्र सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी खेडिय़ा खुर्द को गिरफ्तार किया गया है। एसपी एसटीएफ ने बताया कि पकड़े आरोपियों केपास दो आधार कार्ड, 50 हजार 570 रुपए की नगदी व तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

इसके साथ जिन युवाओं को भर्ती कराने का ठेका लिया था उनके दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी सुनील गूर्जर पुत्र गजराज गूर्जर निवासी हसैनी, मथुरा, विष्णु पुत्र नेत्रपाल सिह निवासी हसनपुर मथुरा, आजाद खान पुत्र बुन्दू खान निवासी सहदगढी, हसनपुर मथुरा, लोकेन्द्र सिसौदिया पुत्र महेश सिंह निवासी ग्राम उन्दी मथुरा, मुकेश सिंह पुत्र श्यामवीर सिंह निवासी किलौनी मथुरा के एडमिट कार्ड, अंक पत्रों, सामान्य निवास /जाति प्रमाणपत्रों की छायाप्रतियां भी मिली हैं।