US Deport Indian: घर का इकलौता… टूरिस्ट वीजा पर गया यूरोप… डौंकी रूट से अमेरिका पहुंचा नवांशहर का मनप्रीत h3>
अमेरिका से डिपोर्ट हुए पंजाब के युवक।
– फोटो : संवाद
विस्तार
अमेरिका से निर्वासित किए गए 104 भारतीयों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार (5 फरवरी) को श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड हुआ। अमेरिका में गैर कानूनी ढंग रह रहे भारतीयों में पंजाब के 30 लोग थे, जो अब भारत लौट आए हैं। उनमें पंजाब के नवांशहर जिले के 2 युवक भी शामिल हैं। उनमें से एक की पहचान नवांशहर के गांव सिंबल मजारा निवासी मनप्रीत सिंह (26) के रूप में हुई है, जबकि दूसरा युवक सावन बंगा के गांव लड़ोआ का रहने वाला बताया जा रहा है। हालांकि उसके बारे में नवांशहर पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। सावन जिस गांव का रहने वाला बताया जा रहा है, उस गांव में सावन नाम का कोई नौजवान ही नहीं है।