US Deport Indian: घर का इकलौता… टूरिस्ट वीजा पर गया यूरोप… डौंकी रूट से अमेरिका पहुंचा नवांशहर का मनप्रीत

4
US Deport Indian: घर का इकलौता… टूरिस्ट वीजा पर गया यूरोप… डौंकी रूट से अमेरिका पहुंचा नवांशहर का मनप्रीत

US Deport Indian: घर का इकलौता… टूरिस्ट वीजा पर गया यूरोप… डौंकी रूट से अमेरिका पहुंचा नवांशहर का मनप्रीत


अमेरिका से डिपोर्ट हुए पंजाब के युवक।
– फोटो : संवाद

विस्तार


अमेरिका से निर्वासित किए गए 104 भारतीयों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार (5 फरवरी) को श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड हुआ। अमेरिका में गैर कानूनी ढंग रह रहे भारतीयों में पंजाब के 30 लोग थे, जो अब भारत लौट आए हैं। उनमें पंजाब के नवांशहर जिले के 2 युवक भी शामिल हैं। उनमें से एक की पहचान नवांशहर के गांव सिंबल मजारा निवासी मनप्रीत सिंह (26) के रूप में हुई है, जबकि दूसरा युवक सावन बंगा के गांव लड़ोआ का रहने वाला बताया जा रहा है। हालांकि उसके बारे में नवांशहर पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। सावन जिस गांव का रहने वाला बताया जा रहा है, उस गांव में सावन नाम का कोई नौजवान ही नहीं है। 

Trending Videos

वहीं, अमेरिका से डिपोर्ट हुए नवांशहर की तहसील बलाचौर के गांव सिंबल मजारा का मनप्रीत सिंह पिछले वर्ष दिसंबर में यूरोप का वीजा लगवाकर मालटा पहुंचा था। वहां से वह किसी तरह से अमेरिका में डौंकी रूट के जरिये घुसा था। मनप्रीत सिंह गांव सिंबल मजारा के अवतार सिंह और कुलदीप कौर का एकलौता बेटा है। अभी उसकी शादी नहीं हुई है। अपने सुनहरे भविष्य की उम्मीद में ही मनप्रीत विदेश गया था। पिछले करीब 20 दिन से मनप्रीत का परिवार से कोई संपर्क नहीं हुआ था। 

मनप्रीत के रिश्ते में लगते मामा रणजीत सिंह ने बताया कि मनप्रीत यहां से तो यूरोप का वीजा लगवाकर घूमने गया था। वहां से वह आगे कैसे पहुंचा इस बारे में तो उसके वापस घर पहुंचने के बाद ही पता चल पाएगा। रणजीत सिंह ने बताया कि उसके कुछ दोस्त अमृतसर मनप्रीत को लेने गए हैं। उसके घर लौटने के बाद ही ज्यादा कुछ पता चल पाएगा। गांव के लोगों ने बताया कि परिवार के पास बहुत ज्यादा जमीन नहीं है। इसलिए मनप्रीत ने अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए ऐसा फैसला लिया होगा। मनप्रीत के पिता अवतार सिंह भी यूरोप में रहते हैं और कुछ समय से वह गांव आए हुए हैं।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News