UPSC Result : आईटी की नौकरी छोड़ सुशांत ने पास किया सिविल सेवा परीक्षा, अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी में थे कार्यरत h3>
{“_id”:”6807b515b35edc03b801e8f6″,”slug”:”bihar-news-upsc-result-sushant-passed-civil-services-exam-saharsa-bihar-khagaria-bihar-2025-04-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UPSC Result : आईटी की नौकरी छोड़ सुशांत ने पास किया सिविल सेवा परीक्षा, अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी में थे कार्यरत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Bihar : सुशांत का यह तीसरा प्रयास था। सहरसा के सुशांत ने सिविल सेवा परीक्षा पास की है। उनको 405वां रैंक मिला है। सुशांत हैदराबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम कर चुके हैं।
सुशांत अपने परिवार के साथ। – फोटो : NEWS4SOCIALडिजिटल
Trending Videos
विस्तार
सहरसा के सुशांत ने अपने तीसरे प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास की है। उनको 405वां रैंक मिला है। उनकी कामयाबी से उनके गांव और परिवार में खुशी देखी जा रही है। सुशांत सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मोरकाही गांव निवासी हैं। उनके पिता शंभू प्रसाद यादव झारखंड के रांची स्थित केनरा बैंक के मुख्य प्रबंधक हैं, जबकि माता गृहणी हैं। वहीं सुशांत की बड़ी बहन डॉक्टर हैं। सुशांत के पिता ने बताया कि बेटे की इस कामयाबी से उनके परिवार में बेहद खुशी है। गौरतलब है कि सुशांत कुमार आईआईटी रुड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। सुशांत अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी सेल्कफोर्स में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। दो तीन वर्ष पहले उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी।
Trending Videos
यह खबर भी पढ़ें –UPSC Result: बिहार के तीन अभ्यर्थी टॉप 20 में, राज कृष्ण झा और हेमंत मिश्रा ने नौकरी में रहते पाई सफलता
दूसरी कोशिश में मिला था इंडियन ट्रेड सर्विस
सिविल सेवा पास करने वाले सुशांत के पिता ने बताया कि सुशांत ने तीसरे अटेम्प में यह कामयाबी हासिल की है। पहले प्रयास में वे मेंस तक पहुंचे थे। जबकि दूसरे अटेम्प में उनको इंडियन ट्रेड सर्विस मिला था। पिता ने बताया कि सुशांत की दो बड़ी बहन है। सुशांत हैदराबाद में काम करते थे। इधर सुशांत की इस कामयाबी पर उनके मामा खगड़िया के राजद नेता नीरज यादव ने बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता उनके परिवार को गौरवान्वित करता है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BiharNews