Upcoming Reality Shows in 2022: Bigg Boss 16 से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ तक, ये रियलिटी शोज लगाएंगे तड़का h3>
Upcoming Reality Shows in 2022: कंगना रनौत के शो Lock Upp के फिनाले के बाद कई रियलिटी शोज के ऑन एयर होने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. कुछ रियलिटी शोज ऐसे हैं जो आप हर साल देखते हैं और उनके अगले सीजन का इंतजार करते हैं. खास बात है कि इन रियलिटी शोज में क्विज शो से लेकर सलमान खान के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का भी नाम शामिल है. जानिए ‘लॉक अप’ के बाद कौन से रियलिटी शोज आपके एंटरटेनमेंट के डोज को और ज्यादा बढ़ा देंगे.
कॉफी विद करण 7
करण जौहर ‘कॉफी विद करण’ के सीजन 7 को लेकर लौट रहे हैं. ये शो सीजन 6 के बाद काफी लंबे वक्त तक नहीं आया लेकिन अब नए सीजन के साथ इस साल जल्द ही दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है.
‘बिग बॉस’ ओटीटी 2
बीते साल ‘बिग बॉस’ ओटीटी का पहला सीजन ऑन एयर हुआ था. पहले सीजन में ही इस शो ने धमाल मचा दिया था और इस रियलिटी शो को दिव्या अग्रवाल ने जीता था. लेकिन अब ये रियलिटी शो अपने दूसरे सीजन के साथ जल्द ही दस्तक देने वाला है.
झलक दिखलाजा 10
हमारी सहयोगी वेब साइट Bollywoodlife में छपी खबर के मुताबिक डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखलाजा’ अपने 9वें सीजन के साथ जल्दी ही टीवी पर वापसी करने वाला है. ये शो टीवी पर लंबे वक्त बाद वापसी करेगा.आखिरी बार ये शो साल 2016 में आया था.
स्वंयवर- मीका दी वोहदी
टेलीविजन पर कई सारे स्वयंवर देखने को मिले हैं. फिर चाहे वो राहुल महाजन का यो फिर रतन राजपूत का. अब जल्द ही मीका भी टेलीविजन पर अपना स्वयंवर लेकर आ रहे हैं. खास बात है कि मीका के स्वयंवर को मशहूर सिंगर शान होस्ट करेंगे.
खतरों के खिलाड़ी 12
रोहित शेट्टी का रियलिटी ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 12’ के साथ जल्द ही आगाज करने वाला है. इस शो में कौन से सितारे हिस्सा लेंगे इसे लेकर कई सितारों ने मुहर लगा दी है. जिसमें टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी का भी नाम शामिल है.
बिग बॉस 16
सलमान खान का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस को आप कैसे भूल सकते हैं. इस बार ‘बिग बॉस का सीजन 16’ आएगा. फिलहाल इस शो में इस बार कौन से सितारे हिस्सा लेंगे और शो की थीम क्या होगी इसे लेकर अब तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.
कौन बनेगा करोड़पति 14
अमिताभ बच्चन का मशहूर रियलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जल्द ही अपने 14वें सीजन के साथ टीवी पर वापसी करने वाला है. ये शो जब भी आता है तो टीआरपी में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो जाता है.
डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स 3
मशहूर डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स’ का तीसरा सीजन भी जल्द आएगा. इसका दूसरा सीजन भी काफी पहले साल 2015 में टेलीकास्ट हुआ था.
यह भी पढ़ें- Flaunts Perfect Body: 42 की उम्र में इस हसीना ने बॉडी दिखाने के चक्कर में करवाया ऐसा बोल्ड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर लग गई ‘आग’
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
Upcoming Reality Shows in 2022: कंगना रनौत के शो Lock Upp के फिनाले के बाद कई रियलिटी शोज के ऑन एयर होने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. कुछ रियलिटी शोज ऐसे हैं जो आप हर साल देखते हैं और उनके अगले सीजन का इंतजार करते हैं. खास बात है कि इन रियलिटी शोज में क्विज शो से लेकर सलमान खान के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का भी नाम शामिल है. जानिए ‘लॉक अप’ के बाद कौन से रियलिटी शोज आपके एंटरटेनमेंट के डोज को और ज्यादा बढ़ा देंगे.
कॉफी विद करण 7
करण जौहर ‘कॉफी विद करण’ के सीजन 7 को लेकर लौट रहे हैं. ये शो सीजन 6 के बाद काफी लंबे वक्त तक नहीं आया लेकिन अब नए सीजन के साथ इस साल जल्द ही दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है.
‘बिग बॉस’ ओटीटी 2
बीते साल ‘बिग बॉस’ ओटीटी का पहला सीजन ऑन एयर हुआ था. पहले सीजन में ही इस शो ने धमाल मचा दिया था और इस रियलिटी शो को दिव्या अग्रवाल ने जीता था. लेकिन अब ये रियलिटी शो अपने दूसरे सीजन के साथ जल्द ही दस्तक देने वाला है.
झलक दिखलाजा 10
हमारी सहयोगी वेब साइट Bollywoodlife में छपी खबर के मुताबिक डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखलाजा’ अपने 9वें सीजन के साथ जल्दी ही टीवी पर वापसी करने वाला है. ये शो टीवी पर लंबे वक्त बाद वापसी करेगा.आखिरी बार ये शो साल 2016 में आया था.
स्वंयवर- मीका दी वोहदी
टेलीविजन पर कई सारे स्वयंवर देखने को मिले हैं. फिर चाहे वो राहुल महाजन का यो फिर रतन राजपूत का. अब जल्द ही मीका भी टेलीविजन पर अपना स्वयंवर लेकर आ रहे हैं. खास बात है कि मीका के स्वयंवर को मशहूर सिंगर शान होस्ट करेंगे.
खतरों के खिलाड़ी 12
रोहित शेट्टी का रियलिटी ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 12’ के साथ जल्द ही आगाज करने वाला है. इस शो में कौन से सितारे हिस्सा लेंगे इसे लेकर कई सितारों ने मुहर लगा दी है. जिसमें टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी का भी नाम शामिल है.
बिग बॉस 16
सलमान खान का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस को आप कैसे भूल सकते हैं. इस बार ‘बिग बॉस का सीजन 16’ आएगा. फिलहाल इस शो में इस बार कौन से सितारे हिस्सा लेंगे और शो की थीम क्या होगी इसे लेकर अब तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.
कौन बनेगा करोड़पति 14
अमिताभ बच्चन का मशहूर रियलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जल्द ही अपने 14वें सीजन के साथ टीवी पर वापसी करने वाला है. ये शो जब भी आता है तो टीआरपी में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो जाता है.
डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स 3
मशहूर डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स’ का तीसरा सीजन भी जल्द आएगा. इसका दूसरा सीजन भी काफी पहले साल 2015 में टेलीकास्ट हुआ था.
यह भी पढ़ें- Flaunts Perfect Body: 42 की उम्र में इस हसीना ने बॉडी दिखाने के चक्कर में करवाया ऐसा बोल्ड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर लग गई ‘आग’
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें