UP Weather News: झांसी में ढाई घंटे में बरसा 46 मिमी पानी, अब 24 घंटे ऐसा रहेगा मानसून | UP Weather News 46 mm of water rained in Jhansi two and a half hours | Patrika News h3>
झांसीPublished: Sep 15, 2023 07:26:57 am
UP Weather News: झांसी में सोमवार सुबह 5 बजे से जोरदार बारिश हुई थी। महज ढाई घंटे में 46 मिमी पानी गिरा। बारिश के साथ-साथ बादल गरजते रहे। अगले 24 घंटे बूंदाबांदी के साथ रुक-रुक कर होगी बारिश।
झांसी में ढाई घंटे में बरसा 46 मिमी पानी।
UP Weather News: रातभर छटपटाती रहीं घटाएं सुबह झूमकर बरसीं । महज ढाई घंटे में 46 मिलीमीटर (1.81 इंच) बारिश होने से नाले-नालियां उफना गए और निचली बस्तियां जलमग्न हो गईं। बादल इतनी तेज गरजे कि घर की दीवारें तक हिल गईं। सुबह-सुबह बारिश होने के बाद जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी की सूचना जारी कर दी।
झांसीPublished: Sep 15, 2023 07:26:57 am
UP Weather News: झांसी में सोमवार सुबह 5 बजे से जोरदार बारिश हुई थी। महज ढाई घंटे में 46 मिमी पानी गिरा। बारिश के साथ-साथ बादल गरजते रहे। अगले 24 घंटे बूंदाबांदी के साथ रुक-रुक कर होगी बारिश।
झांसी में ढाई घंटे में बरसा 46 मिमी पानी।
UP Weather News: रातभर छटपटाती रहीं घटाएं सुबह झूमकर बरसीं । महज ढाई घंटे में 46 मिलीमीटर (1.81 इंच) बारिश होने से नाले-नालियां उफना गए और निचली बस्तियां जलमग्न हो गईं। बादल इतनी तेज गरजे कि घर की दीवारें तक हिल गईं। सुबह-सुबह बारिश होने के बाद जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी की सूचना जारी कर दी।