UP Weather: 48 घंटे के बाद होगी तीखी धूप, यहां सक्रिय रहेंगे बादल, जानिए 5 दिनों का मौसम | sunshine after 48 hours clouds will remain active for 48 hours know the weather for 5 days | News 4 Social h3>
आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के अनुसार आज उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटे तक रिमझिम बारिश होगी।
बृहस्पतिवार 14 सितंबर को आसमान में बादल छाए हुए हैं कभी-कभी रिमझिम बारिश भी हो रही है तो कभी तेज धूप निकल रहा है। मौसम विभाग ने 15 सितंबर के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। बारिश के साथ ही 35 जिलों में वज्रपात के साथ तूफान आने की भी संभावना है।
मौसम विभाग ने इन जिलों के जारी किया जोरदार बारिश का अलर्ट
आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, प्रयागराज, जौनपुर, चंदौली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, हरदोई, कन्नौज, बाराबाकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, कन्नौज, श्रावस्ती ,लखनऊ, उन्नाव में मध्यम से तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
आंधी-बिजली के साथ 48 घंटे तक होगी रिमझिम बारिश, अभी-अभी आया मौसम अलर्ट
12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आगरा, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, मेरठ, महोबा, हमीरपुर, बांदा, बस्ती, झांसी, बुलंदशहर, बरेली और ललितपुर में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
बाराबंकी और रामपुर भारी बारिश से मची तबाही
रविवार से हुई भारी बारिश बाराबंकी और रामपुर में तबाही मचा रही है। दोनों जिलों में कई जगह पर बिजली गिर चुकी है। रविवार को सुबह 8:30 बजे शुरू हुई 24 घंटे में बाराबंकी और रामपुर में 320 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। मुरादाबाद, संभल, हरदोई, हाथरस, कानपुर और कासगंज में 270 से लेकर 150 मिली मीटर तक बारिश रिकार्ड की गई है।
22 लाख से पहले भी कैश वैन से लूटे गए थे 50 लाख
इन जिलों में भी होगी तबाही, देखें अपने शहर का हालउफनती नदियों से 10 जिलों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है जबकि 24 घंटे में भारी-बारिश सहित बिजली गिरने और बाढ़ का अनुमान जताया गया है। हरदोई, बाराबंकी, प्रतापगढ़, कन्नौज, अमेठी, देवरिया ,जालौन, कानपुर, उन्नाव, संभल, रामपुर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
जिन जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है। उसमें हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, कन्नौज, औरैया, इटावा, अंबेडकर नगर ,सुल्तानपुर, अयोध्या और अमेठी में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था फिर शर्मसार, अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
सुल्तानपुर , अंबेडकर नगर, अयोध्या, बाराबंकी, बस्ती, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, शाहजहांपुर के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज मध्यम बारिश के साथ तेज हवा चलने का पूर्वानुमान जताया गया है।
रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर आसपास के इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।