UP Weather: यूपी में बढ़ने लगी गुलाबी सर्दी, वायरल इंफेक्शन से ऐसे करें बचाव | UP Weather Pink cold starts increasing protect viral infection | News 4 Social

6
UP Weather: यूपी में बढ़ने लगी गुलाबी सर्दी, वायरल इंफेक्शन से ऐसे करें बचाव | UP Weather Pink cold starts increasing protect viral infection | News 4 Social


UP Weather: यूपी में बढ़ने लगी गुलाबी सर्दी, वायरल इंफेक्शन से ऐसे करें बचाव | UP Weather Pink cold starts increasing protect viral infection | News 4 Social

झांसीPublished: Nov 27, 2023 06:02:57 am

UP Weather: नवंबर महीने के आखिरी सप्ताह में यूपी में अचानक से सर्दी बढ़ने लगी है। ऐसे में वायरल इंफेक्शन से बचाव की जरूरत पड़ती है। एक्सपर्ट ने दिए हैं सेहत के लिए कुछ सुझाव।

Cold started falling in UP

इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।

UP Weather: सर्दी अभी पूरी तरह से आई नहीं है, लेकिन दीपावली बीतने के साथ ही बच्चों के साथ ही बुजुर्गों के लिए यह मौसम चुनौतियां लेकर आया है। इससे लड़ने की नहीं, गंभीरता से समझने की जरूरत है। यह काल बीमारियां बढ़ने वाला है, जिससे बचने के लिए कुछ सावधानी बरतना आवश्यक है। दीपावली में घरों की सफाई होती है जिसमें दीवारों किताबों और सामानों पर लगी धूल के कण हवा में मिल जाते हैं। अलमारी में रखे गर्म कपड़े निकालकर ड्राइक्लीन होने से उसमें पेट्रोल की गंध रहती है, पटाखों के धमाकों से घर के अन्दर और बाहर रासायनिक अराजकता बढ़ जाती है, जिसके परिणाम स्वरूप एलर्जी और उससे जुड़ी सॉस की समस्या होने लगती है। कुछ वायरस हमलावर हो जाते हैं, जिसके कारण हवा में खुश्की होने से वायरल इंफेक्शन, जुकाम, खांसी, निमोनिया, कोल्ड अवरिया, त्वचा रोग, सोरायसिस, एक्जिमा, खुजली बढ़ जाती है।