UP TET Exam: प्रयागराज में टीईटी परीक्षा में सबसे ज्यादा मुन्ना भाई पकड़े गए… इतने रुपयों में तय हुई थी डील

157
UP TET Exam: प्रयागराज में टीईटी परीक्षा में सबसे ज्यादा मुन्ना भाई पकड़े गए… इतने रुपयों में तय हुई थी डील


UP TET Exam: प्रयागराज में टीईटी परीक्षा में सबसे ज्यादा मुन्ना भाई पकड़े गए… इतने रुपयों में तय हुई थी डील

आनंदराज प्रयागराज: उत्तर प्रदेश पात्रता शिक्षक परीक्षा (टीईटी) एक बार फिर से रविवार को प्रदेशभर में कई सेंटरों पर आयोजित की गई। इस बार परीक्षा में नकल माफिया अपने मंसूबों में कामयाब न हों, इसके लिए पुलिस और यूपी एसटीएफ ने लंबा चौड़ा बंदोबस्त कर रखा था, लेकिन इन सबके बावजूद यूपी टीईटी परीक्षा (UP TET Exam) में प्रयागराज से 13 सॉल्वर गैंग के सदस्य और प्रतापगढ़ से एक मुन्ना भाई यूपी एसओजी और एसटीएफ के हत्थे चढ़े हैं। पकड़े गए सभी मुन्ना भाई किसी दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे। प्रतापगढ़ में अरेस्ट हुए मुन्ना भाई के पास से एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद हुई है।

35000 में मुन्ना भाई ने तय किया था सौदा
यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपी टीईटी 2021 दो पालियों में प्राइमरी लेवल की परीक्षा के अंतर्गत लिखित परीक्षा आयोजित की गई। प्रयागराज के खुल्दाबाद इलाके में पुलिस और एसओजी की टीम ने कुल 13 लोगों को अरेस्ट किया। एसओजी के मुताबिक, यूपी पात्रता शिक्षक परीक्षा में प्रयागराज परीक्षा को प्रभावित करने वाले सॉल्वर गैंग के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए गैंग के सदस्यों के पास से नव कूट रचित आधार कार्ड, 8 प्रवेश पत्र, 8 अंक पत्र, 41900 रुपये के साथ 14 मोबाइल फोन और एक चार पहिया व एक दो पहिया वाहन बरामद हुआ है।

वहीं, सेंटर प्रयागराज के शिव बालक सिंह इंटर कॉलेज औद्योगिक क्षेत्र नैनी में परीक्षा चल रही थी। इस दौरान परीक्षार्थी पर शक होने पर एसटीएफ को सूचना दी गई। एसटीएफ ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो मूल अभ्यर्थी दीपक कुमार प्रयागराज के स्थान पर विजय बहादुर सरोज, जो जौनपुर के रहने वाले परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। पकड़ा गया मुन्ना भाई ने 35000 रुपये में परीक्षा देने की बात तय हुई बताई, जिसमें से 5000 एडवांस के रूप में मिल चुका है और बचा 30000 परीक्षा पास होने के बाद मिलना था।

इसी तरह उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ साकेत गर्ल्स इंटर कॉलेज की पहली पाली की परीक्षा में अमरजीत नाम का शख्स विवेक कुमार की जगह पेपर दे रहा था। परीक्षा केंद्र में किसी डिवाइस की आवाज आने पर शक हुआ तो इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो उसके पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद हुई। पकड़ा गया मुन्ना भाई अमरजीत 20000 में सौदा तय किया था। इसका खुलासा पुलिसिया पूछताछ में मुन्ना भाई ने किया है।



Source link