UP Special: अब अंतिम संस्कार में बहेंगे घड़ियाली आंसू | Sukhant Funeral will provide facility last rites in Uttar Pradesh | News 4 Social h3>
यहां बात हो रही है Pre-Plan Moksha Plan प्री-प्लान मोक्ष की। आप इस कंपनी को हायर करके अर्थी इसे लेकर दाह संस्कार तक के कार्यक्रम करवा सकते हैं पैकेज के साथ। इसके लिए बस 37,700 रुपए खर्च करके कोई भी सिल्वर प्लान ले सकता है। बाजारवाद और एकल परिवार के सामने अब प्री-प्लान मोक्ष जैसी कंपनी को जन्म दे दिया है। जीवन की व्यस्तता हो या फिर रिश्तों में आई टूट की वजह से आज शहरी क्षेत्रों में संवेदनशीलता खत्म होती जा रही।
ऐसे में अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रम जिसे परिवार के लोग शोक भाव से करते थे उसके लिए परिवार के लोगों की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्री-प्लान मोक्ष अंतिम संस्कार के दौरान होने वाले सभी कार्यक्रम करने का जिम्मा ले रही है। कंपनी की मानें तो जीवित इंसान भी अपने लिए यह प्लान लेकर अपने अंतिम संस्कार की उलझन से मुक्त हो सकता है।
कंपनी देगी यह सेवा Pre-Plan Moksha Plan कंपनी मरने के बाद शव को जिस चीज की जरूरत होती है। वो सब मुहैया कराएगी। लीगल हेल्प, ट्रिब्यूट फिल्म मेकिंग, अखबार में शोक संदेश छपवाने, शोक सभा आयोजित करने,अस्थि विसर्जन और ऑर्गन डोनेशन
इमरजेंसी खर्च अधिक सुखांत फ्यूनरल मैनेजमेंट कंपनी के डायरेक्टर संजय रामगुड़े (Sanjay Ramgude) ने बताया की कंपनी अभी तक 5 हजार से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करा चुकी है।हालाँकि यह सेवा फिलहाल मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में ही उपलब्ध है, कंपनी की पूरे भारत में शाखाएं खोलने की तैयारी कर रही है। डायरेक्टर ने आगे कहा कि इमरजेंसी के अंतिम संस्कार का खर्च 8,000 से 12,000 रुपये आता है, जबकि पूर्व तैयारी की जाए तो अंतिम संस्कार में करीब 35 से 40 हजार रूपये के बीच खर्चा आता है।
यूपी में भी ‘अंतिम संस्कार’ सुविधा जल्द डायरेक्टर संजय रामगुड़े ने कहाकि उत्तर प्रदेश में अंतिम संस्कार की सुविधा जल्द मिलेगी पूरी तैयारी हो चुकी हैं। फरवरी में उत्तर प्रदेश में होने जा रहे समिट में सुखांत फ्यूनरल मैनेजमेंट कंपनी अपने प्लान को लेकर सबसे रूबरू होगी। उन्होंने बतायाकि उत्तर प्रदेश से भी लोग हमारी फ्रेंचाइजी लेने के लिए लगातार फोन कर रहे हैं। दिल्ली ,लखनऊ फिर छोटे छोटे जिलों में भी कंपनी का विस्तार होगा।
IMAGE CREDIT: patrika कंपनी देगी यह सेवा Pre-Plan Moksha Plan कंपनी मरने के बाद शव को जिस चीज की जरूरत होती है। वो सब मुहैया कराएगी। लीगल हेल्प, ट्रिब्यूट फिल्म मेकिंग, अखबार में शोक संदेश छपवाने, शोक सभा आयोजित करने,अस्थि विसर्जन और ऑर्गन डोनेशन
यहां बात हो रही है Pre-Plan Moksha Plan प्री-प्लान मोक्ष की। आप इस कंपनी को हायर करके अर्थी इसे लेकर दाह संस्कार तक के कार्यक्रम करवा सकते हैं पैकेज के साथ। इसके लिए बस 37,700 रुपए खर्च करके कोई भी सिल्वर प्लान ले सकता है। बाजारवाद और एकल परिवार के सामने अब प्री-प्लान मोक्ष जैसी कंपनी को जन्म दे दिया है। जीवन की व्यस्तता हो या फिर रिश्तों में आई टूट की वजह से आज शहरी क्षेत्रों में संवेदनशीलता खत्म होती जा रही।
ऐसे में अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रम जिसे परिवार के लोग शोक भाव से करते थे उसके लिए परिवार के लोगों की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्री-प्लान मोक्ष अंतिम संस्कार के दौरान होने वाले सभी कार्यक्रम करने का जिम्मा ले रही है। कंपनी की मानें तो जीवित इंसान भी अपने लिए यह प्लान लेकर अपने अंतिम संस्कार की उलझन से मुक्त हो सकता है।
कंपनी देगी यह सेवा Pre-Plan Moksha Plan कंपनी मरने के बाद शव को जिस चीज की जरूरत होती है। वो सब मुहैया कराएगी। लीगल हेल्प, ट्रिब्यूट फिल्म मेकिंग, अखबार में शोक संदेश छपवाने, शोक सभा आयोजित करने,अस्थि विसर्जन और ऑर्गन डोनेशन
इमरजेंसी खर्च अधिक सुखांत फ्यूनरल मैनेजमेंट कंपनी के डायरेक्टर संजय रामगुड़े (Sanjay Ramgude) ने बताया की कंपनी अभी तक 5 हजार से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करा चुकी है।हालाँकि यह सेवा फिलहाल मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में ही उपलब्ध है, कंपनी की पूरे भारत में शाखाएं खोलने की तैयारी कर रही है। डायरेक्टर ने आगे कहा कि इमरजेंसी के अंतिम संस्कार का खर्च 8,000 से 12,000 रुपये आता है, जबकि पूर्व तैयारी की जाए तो अंतिम संस्कार में करीब 35 से 40 हजार रूपये के बीच खर्चा आता है।
यूपी में भी ‘अंतिम संस्कार’ सुविधा जल्द डायरेक्टर संजय रामगुड़े ने कहाकि उत्तर प्रदेश में अंतिम संस्कार की सुविधा जल्द मिलेगी पूरी तैयारी हो चुकी हैं। फरवरी में उत्तर प्रदेश में होने जा रहे समिट में सुखांत फ्यूनरल मैनेजमेंट कंपनी अपने प्लान को लेकर सबसे रूबरू होगी। उन्होंने बतायाकि उत्तर प्रदेश से भी लोग हमारी फ्रेंचाइजी लेने के लिए लगातार फोन कर रहे हैं। दिल्ली ,लखनऊ फिर छोटे छोटे जिलों में भी कंपनी का विस्तार होगा।