UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाला सपाई! ओपी राजभर ने कह दी बड़ी बात, खुद को बताया हनुमान

14
UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाला सपाई! ओपी राजभर ने कह दी बड़ी बात, खुद को बताया हनुमान

UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाला सपाई! ओपी राजभर ने कह दी बड़ी बात, खुद को बताया हनुमान

वाराणसी: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने स्वामी प्रसाद मौर्य से जुड़े जूता प्रकरण पर बड़ा हमला बोला है। राजभर ने कहा कि घोसी में जैसे दारा सिंह चौहान पर स्याही फेकने वाला सपाई था, वैसे ही जूता फेकने वाला भी सपाई होगा। ओबीसी में यादव बिरादरी छोड़ अन्य पिछड़ा और दलित के लिए सपा में कोई सम्मान नही है। नेतृत्व के इशारे पर ही ये सब काम कराया जा रहा है। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए।

ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। राजभर ने कहा कि घोसी में दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकने वाला सपाई निकला, लेकिन पहले अखिलेश यादव उसे भाजपा की साजिश बताते रहे। स्वामी प्रसाद मौर्य पर जिसने जूता फेंका है, वह भी सपाई ही होगा, क्योंकि समाजवादी पार्टी में यादव को छोड़ अन्य पिछड़ी जाति और दलितों के प्रति कोई सम्मान नहीं है। अखिलेश यादव खुद बताएं की पांच साल मुख्यमंत्री रहते हुए पिछड़ा वर्ग में यादव को छोड़कर उन्होंने अन्य पिछड़ी जातियों और दलितों को कितना सम्मान दिया।

अब एनडीए के साथ हूं- ओपी राजभर

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वह पूरी तरह से एनडीए के साथ है। घोसी में उनका उम्मीदवार नहीं बल्कि वहां भाजपा का कैंडिडेट लड़ रहा है और एनडीए में साथ होने की वजह से वह अपने सारे वोट एनडीए में ट्रांसफर करवाने के लिए जी जान से लगे हुए हैं।

योगी पर बोली गयी बात थी चुनावी जुमला

ओमप्रकाश राजभर से योगी आदित्यनाथ पर दिए गए मठ वाले बयान पर प्रतिक्रिया जानी चाहिए तो ओमप्रकाश राजभर ने कहा की चुनावी माहौल में उन्होंने जो कहा वह एक चुनावी जुमला था। उन्होंने कभी किसी को गाली नहीं दी है। वहीं दूसरी ओर राजभर समाज के उनके खिलाफ होने के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी एक चुनावी सभा में कुछ पत्रकार दो कार्यकर्ताओं को किनारे ले जाकर उनके खिलाफ बयान देने के लिए उकसा रहे थे। हालांकि वो मेरे कट्टर समर्थक थे, उन्होंने कुछ भी गलत बयान देने से इनकार कर दिया, यह बातें उनके सुरक्षाकर्मी ने सुनी थीं।

संकट पड़ने पर किया जाता है राजभर को याद

ओपी राजभर ने कहा कि घोसी में भी पूरा राजभर समाज उनके साथ है और समाजवादी पार्टी को हराने के लिए एकजुट है। इतना ही नहीं ओम राजभर ने कहा कि जिस तरह से हनुमान जी को लोग संकट पड़ने पर याद करते हैं, वैसे ही उत्तर प्रदेश की सियासत में तमाम संकट पड़ने पर राजनीतिक दल उन्हें याद करने लगते हैं।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News