UP Politics: आपसी गैंगवार, जूतम पैजार का नतीजा… योगी के मंत्री नंद गोपाल नंदी को धमकी पर सपा ने ले लिए मजे h3>
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अब मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को जान से मारने की धमकी मिल गई है। वहीं कैबिनेट मंत्री नंदी की तहरीर पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा भी दर्ज हो गया है। पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। वही योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को धमकी मिलने के मामले पर समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने इसको लेकर ट्वीट कर दिया है। इसके साथ ही सपा मीडिया सेल ने मंत्री नंदी को बुल्डोजर से सावधान रहने की नसीहत भी दे डाली है।
मंत्री नंदी के धमकी मामले पर सपा मीडिया सेल का तंज
सपा मीडिया सेल ने मंत्री नंद गोपाल नंदी को धमकी मामले से जुड़ी एक खबर को साझा करते हुए लिखा है कि नंद गोपाल नंदी या तो ये धमकी आपकी नौटंकी है या ये धमकी आपकी पार्टी में आपसी गैंगवार, जूतम पैजार का नतीजा है। दरअसल मंत्री नंदी योगी सरकार के एक बड़े मंत्री से नाराज भी बताये जा रहे हैं। अब सपा मीडिया सेल के इस ट्वीट को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
सपा मीडिया सेल ने जनता की सुरक्षा को लेकर ये कहा
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी का आधिकारिक मीडिया सेल यही नहीं रुका, उसने अपने इस ट्वीट के जरिये आम जनता की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए निशाना साधा है। सपा मीडिया सेल ने आगे लिखा आप (नंद गोपाल गुप्ता नंदी) सरकार में मंत्री हैं, आपको इस प्रकार की धमकी मिल रही तो आम जनता की सुरक्षा का क्या ही कहा जाए। साथ ही मंत्री नंदी को अपने दल के खीखी खीखी और बुलडोजर से सावधान रहने की भी सपा मीडिया सेल की ओर से नसीहत दी गई है।
दरअसल, योगी सरकार में नंद गोपाल गुप्ता नंदीको बीते 19 अप्रैल को जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मामले में 3 मई को मुकदमा दर्ज करवाया गया है। हजरतगंज पुलिस को दी तहरीर में मंत्री नंदी ने बताया कि 19 अप्रैल को उनके राजकीय मोबाइल नंबर पर शाम 5:58 बजे एक कॉल आई। कॉल मंत्री के समीक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह ने रिसीव किया। कॉल करने वाले ने समीक्षा अधिकारी से कहा कि वह मंत्री नंदी को जान से मार देगा। उसने चार नंबरों से कॉल कर धमकी दी है। वहीं हजरतगंज थाने के प्रभारी ने बताया कि इस मामले में जांच चल रही है। आरोपित को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। छानबीन में सर्विलांस सेल को भी लगाया गया है।
बीते कुछ दिन पहले ही सीएम योगी को मिली थी धमकी
बता दें, यह कोई पहला मौका नहीं है जब किसी मुख्यमंत्री या किसी मंत्री को जान से मारने की धमकी मिली हो। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी मंत्री नंद गोपाल नंदी और उनकी पत्नी पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता को फोन पर धमकी मिल चुकी है। वही बीते कुछ दिन पहले ही सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिली थी। सीएम योगी को 23 अप्रैल की रात 8 से साढ़े 8 बजे के करीब डायल 112 मुख्यालय के व्हाट्सएप्प पर धमकी दी गई थी जिसमें ‘योगी सीएम को मार दूं गा जल्द ही’ का मैसेज प्राप्त हुआ था। हालांकि असद के एनकाउंटर और माफिया अतीक-अहमद की हत्या के बाद मामला सीएम योगी आदित्यनाथ से जुड़ा होने के चलते आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News
मंत्री नंदी के धमकी मामले पर सपा मीडिया सेल का तंज
सपा मीडिया सेल ने मंत्री नंद गोपाल नंदी को धमकी मामले से जुड़ी एक खबर को साझा करते हुए लिखा है कि नंद गोपाल नंदी या तो ये धमकी आपकी नौटंकी है या ये धमकी आपकी पार्टी में आपसी गैंगवार, जूतम पैजार का नतीजा है। दरअसल मंत्री नंदी योगी सरकार के एक बड़े मंत्री से नाराज भी बताये जा रहे हैं। अब सपा मीडिया सेल के इस ट्वीट को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
सपा मीडिया सेल ने जनता की सुरक्षा को लेकर ये कहा
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी का आधिकारिक मीडिया सेल यही नहीं रुका, उसने अपने इस ट्वीट के जरिये आम जनता की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए निशाना साधा है। सपा मीडिया सेल ने आगे लिखा आप (नंद गोपाल गुप्ता नंदी) सरकार में मंत्री हैं, आपको इस प्रकार की धमकी मिल रही तो आम जनता की सुरक्षा का क्या ही कहा जाए। साथ ही मंत्री नंदी को अपने दल के खीखी खीखी और बुलडोजर से सावधान रहने की भी सपा मीडिया सेल की ओर से नसीहत दी गई है।
दरअसल, योगी सरकार में नंद गोपाल गुप्ता नंदीको बीते 19 अप्रैल को जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मामले में 3 मई को मुकदमा दर्ज करवाया गया है। हजरतगंज पुलिस को दी तहरीर में मंत्री नंदी ने बताया कि 19 अप्रैल को उनके राजकीय मोबाइल नंबर पर शाम 5:58 बजे एक कॉल आई। कॉल मंत्री के समीक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह ने रिसीव किया। कॉल करने वाले ने समीक्षा अधिकारी से कहा कि वह मंत्री नंदी को जान से मार देगा। उसने चार नंबरों से कॉल कर धमकी दी है। वहीं हजरतगंज थाने के प्रभारी ने बताया कि इस मामले में जांच चल रही है। आरोपित को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। छानबीन में सर्विलांस सेल को भी लगाया गया है।
बीते कुछ दिन पहले ही सीएम योगी को मिली थी धमकी
बता दें, यह कोई पहला मौका नहीं है जब किसी मुख्यमंत्री या किसी मंत्री को जान से मारने की धमकी मिली हो। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी मंत्री नंद गोपाल नंदी और उनकी पत्नी पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता को फोन पर धमकी मिल चुकी है। वही बीते कुछ दिन पहले ही सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिली थी। सीएम योगी को 23 अप्रैल की रात 8 से साढ़े 8 बजे के करीब डायल 112 मुख्यालय के व्हाट्सएप्प पर धमकी दी गई थी जिसमें ‘योगी सीएम को मार दूं गा जल्द ही’ का मैसेज प्राप्त हुआ था। हालांकि असद के एनकाउंटर और माफिया अतीक-अहमद की हत्या के बाद मामला सीएम योगी आदित्यनाथ से जुड़ा होने के चलते आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
News