UP Nikay Chunav: सपा मेयर प्रत्याशी वंदना वाजपेई के समर्थन में उतरीं नसीम, पति इरफान सोलंकी जेल में हैं बंद h3>
Kanpur Nagar Nikay Chunav: कानपुर में मेयर पद की सपा प्रत्याशी वंदना वाजपई के लिए इरफान सोलंकी का परिवार प्रचार-प्रसार संभालेगा। सोलंकी परिवार बहुत ही जल्द ही सपा प्रत्याशी के लिए जनसंपर्क करते हुए नजर आने वाला है। फिलहाल इरफान सोलंकी आगजनी मामले में जेल में बंद हैं। वहीं पत्नी नसीम ने चुनाव ली जिम्मेदारी संभाल ली है।
इरफान सोलंकी की पत्नी सपा मेयर प्रत्याशी वंदना का कानपुर में करेंगी समर्थन
सुमित शर्मा, कानपुरःयूपी निकाय चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक पार्टियां जुटी हैं। कानपुर में मेयर पद का चुनाव बड़ा ही दिलचस्प हो गया है। सपा ने दूसरी बार के विधायक अमिताभ वाजपेई की पत्नी वंदना वाजपेई को मेयर पद के लिए प्रत्याशी बनाया गया है। ब्राह्मण प्रत्याशी उतारकर सपा ने कानपुर का चुनावी गणित बिगाड़ दिया है। सोलंकी परिवार वंदना वाजपेई के लिए जनसंपर्क करते हुए नजर आएगा। इरफान के साथ की गई कानूनी कार्रवाई की सहानभूति का भी फायदा सपा को मिलने वाला है। इसके साथ ही तीन मुस्लिम बाहुल सीटों पर सपा के विधायक हैं।कानपुर में कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी ने मेयर प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। कांग्रेस पार्टी ने आशनी विकास अवस्थी को मेयर प्रत्याशी बनाया है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने आर्यनगर विधानसभा से दूसरी बार के विधायक अमिताभ वाजपेई की पत्नी वंदना वाजपेई को चुनावी मैदान में उतारा है। सपा और कांग्रेस ने ब्राह्मण प्रत्याशियों पर दांव लगाया है। वहीं बीजेपी ने अपने पत्ते नहीं खोले नहीं हैं। जबकि बीजेपी में दावेदारों की संख्या इतनी ज्यादा है, कि स्क्रीनिंग कमेटी के लोग भी हैरान हैं। वैसे बीजेपी की तरफ से संघ घराने की बहू नीतू के नाम पर मंथन चल रहा है।
नसीम सोलंकी ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को मेयर प्रत्याशी का पद ऑफर किया था। लेकिन इरफान सोलंकी महाराजगंज में बंद हैं। उनपर आगजनी मामला समेत आधा दर्जन से अधिक मामलों में वाछिंत हैं। उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही उनकी संपत्ति जब्तीकरण की भी कार्रवाई की जा रही है। इसकी वजह से इरफान सोलंकी का परिवार मानसिक रूप से परेशान है। ऐसे नसीम सोलंकी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।
वंदना वाजपेई को बताया बड़ी बहन
इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी का कहना है कि संगठन ने सोच समझ कर फैसला लिया है। वंदना वाजपेई मेरे परिवार का हिस्सा हैं और मेरी बड़ी बहन हैं। जहां भी जरूरत पड़ेगी मैं और मेरा परिवार जनसंपर्क के लिए तैयार है। वहीं इरफान सोलंकी की मां का कहना है कि जिस तरह से मेरे लिए इरफान हैं, उसी तरह से अमिताभ वाजपेई भी हैं। मेरी बड़ी बहु वंदना चुनाव लड़ रही है। मैं और मेरा परिवार बड़ी बहु के साथ है, हम सभी मिलकर बहु के लिए जनसंपर्क करेंगे।
इरफान पर कानूनी कार्रवाई से नाराजगी
सपा विधायक इरफान सोलंकी पर की गई कानूनी कार्रवाई से मुस्लिम वोटरों में भारी नाराजगी है। इसका फायदा समाजवादी पार्टी को मिल सकता है। इसके साथ ही सपा के प्रति मुस्लिम वोटरों में सहानभूति भी देखी जा रही है। मेयर और लोकसभा के चुनाव में देखा गया है कि मुस्लिम वोटर सपा और कांग्रेस में बट जाता था। इरफान सोलंकी के मामले को देखते हुए मुस्लिम वोटर एकजुट नजर आ रहा है। इसके साथ ही सपा ने वंदना वाजपेई को उतार दिया है, इससे पार्टी एक बार फिर से मजबूत स्थिति में खड़ी हो गई है।
तीनों मुस्लिम बाहुल सीटों पर सपा का कब्जा
मेयर के चुनाव में कानपुर की 10 में से 7 विधानसभा सीटें आती हैं। विधानसभा की सात सीटों में से तीन सीटों पर सपा कब्जा है। मेयर के चुनाव में तीन विधानसभा सीटे ऐसी हैं, जो मुस्लिम बाहुल हैं। सबसे खास बात यह है कि इन तीनों सीटों पर समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। सीसामऊ सीट से इरफान सोलंकी, आर्यनगर से अमिताभ वाजपेई और कैंट सी मो हसन रूमी विधायक हैं।
ब्राह्मण बाहुल क्षेत्र
कानपुर की 7 विधानसभा सीटों में तीन ऐसी सीटें हैं, जो ब्राह्मण बाहुल हैं। जिसमें किदवई नगर, गोविंद नगर और कल्यानपुर विधानसभा सीटें आती हैं। इन सीटों पर सबसे ज्यादा ब्राह्मण और ओबीसी मतदाता है। सपा के ब्राह्मण प्रत्याशी उतारने से ब्राह्मण बाहुल क्षेत्रों के वोटरों को सोंचने पर मजबूर कर दिया है। वहीं सपा ओबीसी और एससी वोटरों में सेंध लगाने का काम कर रही है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरेंडाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिएNBT फेसबुकपेज लाइक करें
Get Kanpur News, Breaking news headlines about Kanpur crime, Kanpur politics and live updates on local Kanpur news. Browse Navbharat Times to get all latest news in Hindi.
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar PradeshNews