UP News: पिता ने कर दी हैवानियत की हद पार, चाकू से किए बेटी पर 15 वार… | father attack daughter with knife 15 times in banda condition critical | Patrika News

7
UP News: पिता ने कर दी हैवानियत की हद पार, चाकू से किए बेटी पर 15 वार… | father attack daughter with knife 15 times in banda condition critical | Patrika News


UP News: पिता ने कर दी हैवानियत की हद पार, चाकू से किए बेटी पर 15 वार… | father attack daughter with knife 15 times in banda condition critical | Patrika News

बांदाPublished: Sep 03, 2023 03:41:31 pm

UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा में पिता ने अपनी ही बेटी से मामूली बात पर नाराज होकर चाकू से लगातार 15 वार किए। बेटी की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

father attack daughter with knife 15 times in banda condition critical

UP News: यूपी के बांदा में सगा बाप अपने बेटी के लिए हैवान बन गया। मामूली सी गलती पर उसकी जान लेने पर उतर आया। पहले बेटी को बालों से पकड़कर घसीटा फिर चाकू से एक के बाद एक कुल 15 वार किए। इस खौफनाक वारदात में बुरी तरह से जख्मी बेटी लहुलुहान होकर बेहोश हो गई। आरोपी के मकान मालिक ने इस घटना की पुलिस को सूचना दी। वारदात की जगह पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।



Source link