UP news: ऐंटी रोमियो स्‍क्‍वॉड, टॉप 10 क्रिमिनल लिस्‍ट… यूपी सरकार के कामकाज ने फिर पकड़ी रफ्तार

110
UP news: ऐंटी रोमियो स्‍क्‍वॉड, टॉप 10 क्रिमिनल लिस्‍ट… यूपी सरकार के कामकाज ने फिर पकड़ी रफ्तार

UP news: ऐंटी रोमियो स्‍क्‍वॉड, टॉप 10 क्रिमिनल लिस्‍ट… यूपी सरकार के कामकाज ने फिर पकड़ी रफ्तार

लखनऊ: यूपी की योगी आदित्‍यनाथ (yogi adityanath) सरकार का कामकाज नवरात्रि में रफ्तार पकड़ेगा। 5 मार्च से विभाग के 100 दिन के अजेंडे का प्रजेंटेशन सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने शुरू हो जाएगा। इसके अलावा 10 मार्च को मिशन शक्ति (mission shakti) लॉन्च किया जाएगा। सरकार के पिछले कार्यकाल में भी यह योजना चल रही थी, जिसके तहत महिलाओं को सशक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाए गए थे।

नवरात्र के साथ ही सरकार ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू किया है। यह अभियान 15 अप्रैल तक चलेगा। इसके तहत घर-घर जाकर रोगियों की पहचान की जाएगी। सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाएगा ताकि संचारी रोग न फैलें। 15 दिन के इस विशेष अभियान के बाद दस्तक अभियान शुरू किया जाएगा।
Yogi Sarkar 2: यूपी में कानून व्यवस्था को चुस्त रखने के लिए 5381 नए पदों को मंजूरी, जानिए SP के कितने बढ़े पोस्ट
ऐंटी रोमियो स्क्वॉड फिर से सक्रिय
ऐंटी रोमियो स्क्वॉड को फिर से सक्रिय कर दिया गया है। सीएम योगी ने आदेश दिए थे कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ऐंटी रोमियो स्क्वॉड फिर से सक्रिय किया जाए। बाजारों में सादी वर्दी में पुलिसवालों की गश्त बढ़ाई जाएगी।

टॉप 10 क्रिमिनल की बनेगी लिस्ट
हर थानों को टॉप-10 क्रिमिनलों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इनकी लिस्टिंग के बाद इनपर नकेल कसकर कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की दिशा में कदम उठाया जाएगा।

मिशन शक्ति फिर से होगा शुरू
मिशन शक्ति की शुरुआत फिर से होगी। 10 मार्च से इसकी शुरुआत होगी। पिछले कार्यकाल में योगी सरकार ने इसकी शुरुआत की थी। इसके तहत महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया था। इसके तहत कई जगहों पर महिलाओं को अधिकारों के लिए कानूनी सहायता दी गई थी।
Yogi Sarkar 2: क्या यूपी में छात्रों को मिलते रहेंगे टैबलेट और स्मार्टफोन? जानिए योगी सरकार 2.0 की तैयारी
स्कूल चलो अभियान
4 अप्रैल से स्कूल चलो अभियान शुरू किया जाएगा। इसके तहत परिषदीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए प्रयास किए जाएंगे। अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा कि वे अपने बच्चों का दाखिला स्कूलों में करवाएं ताकि वे पढ़ें और आगे बढ़ें।

सीएम देखेंगे विभागों की कार्ययोजना
सरकार बनने के साथ ही हर विभाग को सीएम ने 100 दिन का अजेंडा तय करने के लिए कहा था। पांच मार्च से विभागों के 100 दिन के एजेंडे का प्रेजेंटेशन मुख्यमंत्री देखेंगे। इसके आधार पर फैसले लिए जाएंगे कि किन योजनाओं को लागू किया जाए।

मुख्यमंत्री आवास पर लगेगा जनता दरबार
4 अप्रैल से सीएम आवास पर जनता दरबार लगेगा। जनसुनवाई का कार्यक्रम एक बार फिर शुरू होगा। लोग अपनी समस्याएं लेकर सीएम के आवास तक पहुंचेंगे वहां से उनका समाधान होगा। सुबह 9 बजे से यह जनसुनवाई का कार्यक्रम शुरू होगा। सप्ताह में दो दिन चलने वाले इस कार्यक्रम के लिए सरकार ने दो मंत्रियों को नामित किया है। हर सोमवार को राज्यमंत्री अजीत पाल जबकि हर मंगलवार को राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख जनसुनवाई करेंगे।

yogi cm

सीएम योगी आदित्‍यनाथ (फाइल फोटो)



Source link