UP Ministers Portfolio: जानिए यूपी सरकार में सीएम योगी और उनके मंत्रियों के पास हैं कौन-कौन से विभाग, देखिए पूरी लिस्ट h3>
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और दो उप मुख्यमंत्री (Deputy CM) केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) व बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) सहित 52 मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने पास सबसे ज्यादा 34 विभाग रखे हैं। योगी मंत्रिमंडल में दो डिप्टी सीएम के साथ कुल 18 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्यमंत्री बनाए गए हैं। कई ऐसे भी मंत्री हैं, जाे पिछली सरकार में शामिल थे लेकिन इस बार उनमें से कई के विभागों में बदलाव भी कर दिया गया है। इनमें सबसे बड़ा नाम डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का है। पिछली सरकार में केशव प्रसाद के पास लोक निर्माण विभाग था, वहीं इस बार उन्हें ग्राम्य विकास, मनोरंजन कर सहित कुल 6 विभाग दिए गए हैं। केशव की जगह कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद को लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं दूसरे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को स्वास्थ्य महकमा दिया गया है। वह चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से लेकर परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। विभागों की बात करें तो मुख्यमंत्री योगी ने अपने पास 34 विभाग रखे हैं। इनमें गृह विभाग के साथ ही नियुक्ति व कार्मिक, आवास व शहरी नियोजन, राजस्व, खनन, खाद्य व रसद, सूचना, नियोजन, सचिवालय प्रशासन, राज्य संपत्ति प्रमुख हैं। पिछली सरकार में भी ये विभाग सीएम के पास थे। इस न्याय विभाग भी उनके पास रहेगा, जिसे पिछली सरकार बृजेश पाठक देखते थे।
इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को 7 विभाग दिए गए हैं, जिनमें जल शक्ति, नमामि गंगे और सिंचाई विभाग शामिल है। वहीं चर्चित पूर्व ब्यूरोक्रैट एके शर्मा पहली बार योगी कैबिनेट में शामिल किए गए हैं और इन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली है। एके शर्मा ऊर्जा के साथ नगर विकास विभाग भी संभालेंगे। इनके पास कुल 5 विभाग दिए गए हैं। वहीं एक और पूर्व ब्यूरोक्रैट असीम अरुण समाज कल्याण मंत्री बनाए गए हैं।
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, भूपेंद्र सिंह चौधरी के अलावा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, रवींद्र जायसवाल के पुराने विभाग बरकरार हैं। इनके अलावा नंदगोपाल गुप्ता नंदी को इंडस्ट्री, कांग्रेस से आए राकेश सचान को एमएसएमई और बसपा से आए नरेंद्र कश्यप को पिछड़ा वर्ग कल्याण का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। इसी तरह चुनाव हार गए पूर्व मंत्री सुरेश राणा की जगह अब लक्ष्मीनारायण चौधरी गन्ना मंत्री बनाए गए हैं। इनके अलावा नितिन अग्रवाल को आबकारी विभाग, जयवीर सिंह को पर्यटन व संस्कृति विभाग मिला है।
पहली बार विधायक और मंत्री बने दयाशंकर संभालेंगे परिवहन
इनके अलावा पहली बार विधायक और मंत्री बनाए गए दयाशंकर सिंह को भी योगी सरकार में तोहफा मिला है। उन्हें परिवहन विभाग मिला है। इसी तरह जेपीएस राठौर सहकारिता संभालेंगे। इनके अलावा कल्याण सिंह के पोते और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह बेसिक शिक्षा मंत्री होंगे, जबकि कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के पास उच्च शिक्षा रहेगा। इसी तरह माध्यमिक शिक्षा की जिम्मेदारी गुलाब देवी संभालेंगे। इस बार योगी सरकार में वन मंत्री अरुण कुमार होंगे।
गठबंधन के सहयोगियों को मिले ये विभाग
वहीं यूपी बीजेपी गठबंधन का अहम हिस्सा रही पार्टी अपना दल (सोनेलाल) के आशीष पटेल को प्राविधिक शिक्षा व उपभोक्ता संरक्षण की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि दूसरे दल निषाद पार्टी के संजय निषाद मत्स्य विभाग संभालेंगे। वहीं पिछली बार सिंचाई मंत्री पद से हटा दिए गए धर्मपाल सिंह को इस बार पशुधन और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं योगी सरकार में अकेले मुस्लिम मंत्री दानिश आजाद अंसारी (राज्यमंत्री) धर्मपाल सिंह के साथ सम्बद्ध किए गए हैं।
योगी सरकार में किसके पास कौन सा विभाग? देखिए पूरी लिस्ट
अगला लेखAK Sharma: श्रीकांत शर्मा + आशुतोष टंडन = एके शर्मा, योगी कैबिनेट में सबसे कद्दावर मंत्रियों में हुए शुमार…
राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News
इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को 7 विभाग दिए गए हैं, जिनमें जल शक्ति, नमामि गंगे और सिंचाई विभाग शामिल है। वहीं चर्चित पूर्व ब्यूरोक्रैट एके शर्मा पहली बार योगी कैबिनेट में शामिल किए गए हैं और इन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली है। एके शर्मा ऊर्जा के साथ नगर विकास विभाग भी संभालेंगे। इनके पास कुल 5 विभाग दिए गए हैं। वहीं एक और पूर्व ब्यूरोक्रैट असीम अरुण समाज कल्याण मंत्री बनाए गए हैं।
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, भूपेंद्र सिंह चौधरी के अलावा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, रवींद्र जायसवाल के पुराने विभाग बरकरार हैं। इनके अलावा नंदगोपाल गुप्ता नंदी को इंडस्ट्री, कांग्रेस से आए राकेश सचान को एमएसएमई और बसपा से आए नरेंद्र कश्यप को पिछड़ा वर्ग कल्याण का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। इसी तरह चुनाव हार गए पूर्व मंत्री सुरेश राणा की जगह अब लक्ष्मीनारायण चौधरी गन्ना मंत्री बनाए गए हैं। इनके अलावा नितिन अग्रवाल को आबकारी विभाग, जयवीर सिंह को पर्यटन व संस्कृति विभाग मिला है।
पहली बार विधायक और मंत्री बने दयाशंकर संभालेंगे परिवहन
इनके अलावा पहली बार विधायक और मंत्री बनाए गए दयाशंकर सिंह को भी योगी सरकार में तोहफा मिला है। उन्हें परिवहन विभाग मिला है। इसी तरह जेपीएस राठौर सहकारिता संभालेंगे। इनके अलावा कल्याण सिंह के पोते और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह बेसिक शिक्षा मंत्री होंगे, जबकि कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के पास उच्च शिक्षा रहेगा। इसी तरह माध्यमिक शिक्षा की जिम्मेदारी गुलाब देवी संभालेंगे। इस बार योगी सरकार में वन मंत्री अरुण कुमार होंगे।
गठबंधन के सहयोगियों को मिले ये विभाग
वहीं यूपी बीजेपी गठबंधन का अहम हिस्सा रही पार्टी अपना दल (सोनेलाल) के आशीष पटेल को प्राविधिक शिक्षा व उपभोक्ता संरक्षण की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि दूसरे दल निषाद पार्टी के संजय निषाद मत्स्य विभाग संभालेंगे। वहीं पिछली बार सिंचाई मंत्री पद से हटा दिए गए धर्मपाल सिंह को इस बार पशुधन और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं योगी सरकार में अकेले मुस्लिम मंत्री दानिश आजाद अंसारी (राज्यमंत्री) धर्मपाल सिंह के साथ सम्बद्ध किए गए हैं।
योगी सरकार में किसके पास कौन सा विभाग? देखिए पूरी लिस्ट
News