UP Exit Poll Result 2022: यूपी में बीजेपी को 336 सीटों तक की भविष्यवाणी, जानिए 8 एगिजट पोल्स के नतीजे

181
UP Exit Poll Result 2022: यूपी में बीजेपी को 336 सीटों तक की भविष्यवाणी, जानिए 8 एगिजट पोल्स के नतीजे

UP Exit Poll Result 2022: यूपी में बीजेपी को 336 सीटों तक की भविष्यवाणी, जानिए 8 एगिजट पोल्स के नतीजे

नई दिल्ली
सियासी लिहाज से सबसे अहम उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) आखिरकार 7 चरणों की वोटिंग के साथ संपन्न हो गया। योगी के नेतृत्व में बीजेपी को (UP Assembly Polls 2022) जहां लगातार दूसरी बार यूपी की सत्ता हासिल कर इतिहास रचने की उम्मीद है, वहीं सपा (Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav) भी छोटे दलों के गठबंधन के साथ ‘बाइस में बाइसकिल’ की आस लगाए हैं। बीएसपी सुप्रीमो मायावती भी एक दशक बाद सत्ता में वापसी का सपना देख रही हैं तो ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ नारे के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) की अगुआई में कांग्रेस को उम्मीद है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी का यूपी में 3 दशकों से लंबा सियासी वनवास खत्म होगा। नतीजे 10 मार्च को आएंगे लेकिन उससे पहले अलग-अलग एग्जिट पोल्स के जरिए हम बता रहे हैं कि किसका सपना पूरा हो सकता है और किसका दिल टूट सकता है।

क्या कहते हैं यूपी के एग्जिट पोल
कुल सीटें- 403
बहुमत के लिए जरूरी- 202

यूपी के लिए अबतक जिन 8 एग्जिट पोल के नतीजे आए हैं, उन सभी में बीजेपी के स्पष्ट बहुमत की भविष्यवाणी की गई है। सबसे चौंकाने वाले नतीजे इंडिया टुडे-माइ एक्सिस के हैं जो बीजेपी के लिए 288 से 336 सीटों का अनुमान जता रहे हैं।

इंडिया टुडे-माइ एक्सिस का एग्जिट पोल

पार्टी संभावित सीटें
बीजेपी+ 288-326
एसपी+ 71-101
बीएसपी 3-9
कांग्रेस 1-3
अन्य 2-3

यूपी में फिर योगी सरकार: एग्जिट पोल
यूपी के लिए अबतक जिन7 एग्जिट पोल के नतीजे आए हैं, उन सभी में बीजेपी फिर आसानी से सत्ता में आती दिख रही है। अखिलेश यादव की अगुआई में समाजवादी पार्टी गठबंधन बीजेपी को कड़ी टक्कर तो देता दिख रहा लेकिन वह बीजेपी गठबंधन को सत्ता से हटाने में कामयाब होता नहीं दिख रहा।

सीएनएन-न्यूज 18 एग्जिट पोल

पार्टी संभावित सीटें संभावित वोट शेयर (% में)
बीजेपी+ 240
एसपी+ 140
बीएसपी 17
कांग्रेस
अन्य

सीएनएन-न्यूज 18 के मुताबिक, यूपी में एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बन सकती है।

Uttar Pradesh Exit poll 2022: उत्तर प्रदेश में बहुमत से बन रही योगी आदित्यनाथ सरकार, TIMES NOW VETO के सर्वे रिपोर्ट में जानें सब कुछ

कई मायनों में बेहद खास है इस बार का यूपी चुनाव
इस बार का यूपी विधानसभा चुनाव कई मायनों में बेहद खास है। करीब 2 दशक बाद यूपी में कोई मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव में उतरा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से चुनावी मैदान में हैं तो सपा मुखिया अखिलेश यादव भी पहली बार विधानसभा चुनाव के लिए ताल ठोका है। वह भी सपा के मजबूत गढ़ करहल से। इसके अलावा, दिल्ली की सीमाओं पर सालभर से ज्यादा लंबे वक्त तक चले किसान आंदोलन के वापस होने के बाद पहली बार किसी राज्य में विधानसभा चुनाव हुए, वो भी एक नहीं बल्कि यूपी, पंजाब उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में। किसान आंदोलन का असर पंजाब, पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड में देखा गया था लिहाजा ये चुनाव इसलिए भी अहम हैं कि आंदोलन का सियासी तौर पर किसे कितना नुकसान होता है और किसे कितना फायदा। यूपी चुनाव के नतीजे 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले देश के सबसे बड़े सियासी सूबे में बह रही राजनीतिक बयार के रुख को भी बयां करेंगे।

रिपब्लिक न्यूज- मैटराइज एग्जिट पोल

पार्टी संभावित सीटें संभावित वोट शेयर (% में)
बीजेपी+ 262-277
एसपी+ 119-134
बीएसपी 7-15
अन्य 2-7
gfx up matrize

रिपब्लिक-मैटराइज का एग्जिट पोल भी यूपी में एक बार फिर बीजेपी सरकार की भविष्यवाणी कर रहा है।

न्यूज एक्स-पोल स्टार्ट का एग्जिट पोल

पार्टी संभावित सीटें संभावित वोट शेयर (% में)
बीजेपी+ 223
एसपी+ 153
बीएसपी 19
अन्य 8

न्यूज एक्स-पोल स्टार्ट के एग्जिट पोल के मुताबिक भी यूपी में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। बीएसपी इस बार भी कोई खास छाप छोड़ती नजर नहीं आ रही। हालांकि, समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन में सुधार आया है लेकिन वह बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने में कामयाब होती नहीं दिख रही।

gfx up pollstart

P-Marq का एग्जिट पोल

पार्टी संभावित सीटें
बीजेपी+ 240
एसपी+ 140
बीएसपी 17
अन्य 00

टाइम्स नाउ-वीटो एग्जिट पोल

पार्टी संभावित सीटें
बीजेपी+ 225
एसपी+ 151
बीएसपी 14
कांग्रेस 9
अन्य 4

इंडिया न्यूज- जन की बात एग्जिट पोल

पार्टी संभावित सीटें
बीजेपी+ 240
एसपी+ 150
बीएसपी 7
अन्य 6

इंडिया अहेड-ईटीजी

पार्टी संभावित सीटें
बीजेपी+ 230-245
एसपी+ 150-165
बीएसपी 5-10
कांग्रेस 2-6

एजेंसी

पार्टी संभावित सीटें संभावित वोट शेयर (% में)
बीजेपी+
एसपी+
बीएसपी
कांग्रेस
अन्य

एबीपी न्यूज-सी-वोटर एग्जिट पोल

पार्टी संभावित सीटें संभावित वोट शेयर (%)
बीजेपी+
एसपी+
बीएसपी
कांग्रेस
अन्य

अलग-अलग एग्जिट पोल में किसको कितनी सीटें
कुल सीटें- 403
बहुमत के लिए जरूरी- 202

एग्जिट पोल करने वाली एजेंसी बीजेपी+ एसपी+ बीएसपी कांग्रेस अन्य
टाइम्स नाउ-वीटो 225 151 14 9 4
ABP-सी वोटर
ZEE-डिजाइनबॉक्स्ड
इंडिया न्यूज-जन की बात 240 150 7 6
न्यूज24-टुडे चाणक्य
इंडिया अहेड-ETG 230-245 150-165 5-10 2-6
न्यूजएक्स-पोल स्टार्ट 223 153 19 8
इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया 288-326 71-101 3-9 1-3 2-3
रिपब्लिक-मैटराइज 262-277 119-134 7-15 2-7
सीएनएन-न्यूज 18 240 140 17

403 सीटों पर 7 चरणों में हुए चुनाव, 10 मार्च को नतीजे
उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के लिए कुल 403 सीटों के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक 7 चरणों में वोटिंग हुई। 10 फरवरी को पहले, 14 फरवरी को दूसरे, 20 फरवरी को तीसरे, 23 फरवरी को चौथे, 27 फरवरी को पांचवें, 3 मार्च को छठे और 7 मार्च को सातवें और आखिरी चरण के लिए वोट डाले गए। 2017 की तरह ही इस बार पश्चिमी यूपी से वोटिंग का आगाज हुआ और पूर्वी उत्तर प्रदेश में जाकर समाप्त हुआ। नतीजे 10 मार्च को आएंगे। उसी दिन उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित होंगे।



Source link