UP Election Winners List 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की 403 सीटों पर रुझान और रिजल्ट का लेटेस्ट अपडेट

76
UP Election Winners List 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की 403 सीटों पर रुझान और रिजल्ट का लेटेस्ट अपडेट

UP Election Winners List 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की 403 सीटों पर रुझान और रिजल्ट का लेटेस्ट अपडेट

लखनऊ: निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022 Result) में सात चरणों की दो महीने लंबी मतदान प्रक्रिया (UP Poll Result 2022) सकुशल पूरी करा ली है। कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण ही संपन्न हुआ। आज 10 मार्च को रुझान आने (UP Election Result Day) शुरू हो गए हैं। मतगणना शुरू हो चुकी है। हम आपको बता दें जिस तरह से चुनाव ऐलान के साथ ही नवभारत टाइम्स ऑनलाइन (NBT Online) आपके सामने चुनावी चरणों की तारीखों के साथ ही हर पार्टी के प्रत्याशियों की अपडेट लिस्ट (UP Election Counting latest update) पेश करता रहा। उसी तरह से आज मतगणना को लेकर पल-पल सीटवार रुझान और नतीजे (Trends and Results) भी हम लगातार अपडेट कर रहे हैं।

बता दें चुनाव आयोग ने इस साल 8 जनवरी को यूपी विधानसभा चुनावों का ऐलान किया। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट डाले गए। इन सात चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान हुआ। 10 फरवरी को पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर, दूसरा चरण 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर, 20 फरवरी को पश्चिम और बुंदेलखंड में तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हुआ।

चौथे चरण में अवध की सीटों पर मतदान 23 फरवरी को हुआ, इनमें लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों पर वोट डाले गए। इसी तरह पांचवे चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर हुआ। इस चुनाव की खास बात ये रही कि शुरुआती चरणों में जहां कोरोना के चलते सभी पार्टियों ने वर्चुअली चुनाव प्रचार किया वहीं बाद के चरणों में रैलियों, सभाओं का आयोजन हो सका।

सीट संख्या –विधानसभा सीट का नाम – जिला – रुझान/नतीजे

आखिरी चरण में मतदान संपन्न होने के बाद अधिकतर एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत दिखाया गया है, वहीं समाजवादी पार्टी मुख्य रूप से फाइट में दर्शाई गई है, जबकि बसपा और कांग्रेस 2017 की ही स्थिति में दिख रही हैं। सच क्या है ये तो रिजल्ट वाले दिन ही पता चलेगा।

चर्चा में इन प्रमुख नेताओं के प्रदर्शन
इस बार हर चरण को मिला लें तो करीब 50 से 60 सीटें हॉट हैं, यानि इन पर जनता की सबसे ज्यादा नजर है। इनमें प्रमुख नेताओं की बात कर लें तो योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya), एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel), सतीश महाना, सुरेश खन्ना, श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संगीत सोम, सपा से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), मोहम्मद आजम खान (Azam Khan), अब्दुल्ला आजम, स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya), दारा सिंह चौहान, धर्म सिंह सैनी, ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar), पल्लवी पटेल, कृष्णा पटेल आदि हैं। इसके अलावा माफिया धनंजय सिंह (Dhananjay Singh), विजय मिश्रा, मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) का बेटा अब्बास अंसारी के प्रदर्शन पर भी सबकी नजरें रहेंगीं।
UP Chanakya Exit Polls 2022: चाणक्य के एग्जिट पोल में बीजेपी की बल्ले-बल्ले, बंपर सीटों के साथ छू रही बहुमत आंकड़ा
इन 50 हॉट सीटों पर सबकी नजर
करहल (मैनपुरी), गोरखपुर सदर, सिराथू, सहारनपुर, देवबंद, कैराना, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सरधना (मेरठ), हस्तिनापुर (मेरठ), गाजियाबाद, नोएडा, अतरौली (अलीगढ़), मांट (मथुरा), आगरा रूरल, शाहजहांपुर, सरोजनी नगर (लखनऊ), लखनऊ नार्थ, लखनऊ ईस्‍ट, लखनऊ कैंट, रायबरेली, ऊंचाहार, अमेठी, फर्रुखाबाद, कन्‍नौज, जसवंतनगर, महाराजपुर (कानपुर), घाटमपुर (कानपुर), रामपुर खास (प्रतापगढ़), कुंडा (प्रतापगढ़), पट्टी (प्रतापगढ़), इलाहाबाद वेस्‍ट, इलाहाबाद नार्थ, इलाहाबाद साउथ, दरियाबाद (बाराबंकी), अकबरपुर, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा, नौतनवां, कैम्पियरगंज, चिल्‍लूपार, देवरिया, फाजिलनगर, घोसी, बलिया नगर, गाजीपुर सदर, जहूराबाद, शिवपुर वाराणसी,वाराणसी उत्‍तर, वाराणसी दक्षिण।

Uttar Pradesh Exit poll 2022: उत्तर प्रदेश में बहुमत से बन रही योगी आदित्यनाथ सरकार, TIMES NOW VETO के सर्वे रिपोर्ट में जानें सब कुछ
2017 के चुनाव की कुछ यादें
बता दें 17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। उस चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया। अखिलेश यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन 54 सीटें ही जीत सका था। इसके अलावा प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती की बीएसपी 19 सीटों पर ढेर हो गई थी।



Source link