UP Election 2022: ‘जो विकास में बाधक बनेगा उसके लिए बुलडोजर तैयार… फिरोजाबाद में गरजे सीएम योगी

126
UP Election 2022: ‘जो विकास में बाधक बनेगा उसके लिए बुलडोजर तैयार… फिरोजाबाद में गरजे सीएम योगी

UP Election 2022: ‘जो विकास में बाधक बनेगा उसके लिए बुलडोजर तैयार… फिरोजाबाद में गरजे सीएम योगी

अभय सिंह राठौर, लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के रण में उतर चुके सियासी दल के नेता एक-दूसरे पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को देश में सुहाग की नगरी के नाम से विख्यात फिरोजाबाद जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा कर सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने बिना अखिलेश का नाम लिए कहा कि सैफई खानदान कभी नहीं चाहेगा कि कोई दूसरा यादव तरक्की करे। वहीं सीएम ने कहा विकास में जो बाधक बनेगा उसके लिए बुलडोजर तैयार है।

जनसभा के दौरान सीएम योगी ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के रिश्तेदार हरिओम यादव की जमकर तारीफ़ करते हुए उन्हें जमीन से जुड़ा नेता बताया। हरिओम यादव कैसे सपा से नाता तोड़कर भाजपा में आए, इसका जिक्र भी सीएम ने मंच से किया। उन्होंने कहा क‍ि हरिओम ने जनता की लड़ाई अपने दम पर लड़ी है। सच्चा यदुवंशी कौन है, इसका अहसास हरिओम ने करा दिया है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव को सिरसागंज विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बनाया है।

सीएम ने अखिलेश पर साधा निशाना

वहीं सीएम ने सपा मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा क‍ि 12 बजे सोकर उठने वाले हरिओम यादव जैसे लोकप्रिय नेता को कैसे सम्मान दे पाते। वह चाहते ही नहीं थे कि कोई दूसरा यादव तरक्की करे। दोबारा सत्ता में आने पर पार्टी और सरकार हरिओम यादव का सम्मान करेगी। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरिओम के खिलाफ लड़ने वालों की जमानत जब्त करने की भी अपील की। वही, जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी हरिओम यादव ने प्रोफेसर रामगोपाल को शकुनी बताया। उन्होंने कहा कि जनता इस बार बाप बेटे को भगाने का मन बना चुकी है।

जो विकास में बाधक उसके लिए बुलडोजर तैयार है: सीएम
सिरसागंज के बाद सीएम योगी ने टूंडला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रेमपाल धनगर के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का वादा किया। उन्होंने कहा कि सिर्फ गांव तक ही नहीं, हर घर तक पानी पहुंचेगा। किसी को पानी खरीदना नहीं पड़ेगा। सीएम ने कहा अब नौकरी में कोई भ्रष्टाचार नहीं होता। जबकि पहले चाचा भतीजा भर्ती में वसूली के लिए निकल पड़ते थे। गरीबों का कल्याण हमारी प्राथमिकता है, जबकि पहले की सरकारों में अयोध्या में हमला करने वाले, काशी में हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमे आते ही वापस लिए जाते थे। इतना ही नहीं, उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा सपा वाले बिजली इसलिए नहीं देते थे की रात में इन्हें डकैती करनी होती थी। तब डकैती होती थी अब कावड़ यात्रा निकलती हैं। बम नहीं फूटते हर हर बम बम होता है। एक हाथ से हम विकास करेंगे और जो विकास में बाधक बनेगा उनके लिए बुलडोजर तैयार है।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News