UP Election 2022: गठबंधन को 50+, बाकी पर साइकल लड़ेगी! समाजवादी पार्टी ने तय किया चुनावी मैदान में उम्मीदवारों को उतारने का फॉर्मूला

142
UP Election 2022: गठबंधन को 50+, बाकी पर साइकल लड़ेगी! समाजवादी पार्टी ने तय किया चुनावी मैदान में उम्मीदवारों को उतारने का फॉर्मूला


UP Election 2022: गठबंधन को 50+, बाकी पर साइकल लड़ेगी! समाजवादी पार्टी ने तय किया चुनावी मैदान में उम्मीदवारों को उतारने का फॉर्मूला

हाइलाइट्स

  • यूपी के चुनावी मैदान में समाजवादी पार्टी सहयोगी दलों को साधने में दिख रही कामयाब
  • सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तमाम सहयोगियों के साथ बैठक कर तय किया फॉर्मूला
  • प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और उनके सहयोगी साइकल सिंबल पर ही लडेंगे चुनाव
  • सपा अपने सहयोगियों में राष्ट्रीय लोक दल को देगी सबसे अधिक सीटें, बैठक में हो गया तय

लखनऊ
यूपी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी अब अपने सहयोगियों को साधने में जुट गई है। पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर विशेष रूप से लगातार जनता के बीच पहुंचने की कोशिश की जा रही है। साथ ही, सहयोगी दलों को एकजुट कर पार्टी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन का फॉर्मूला फेल होने के बाद सपा ने अब छोटे दलों के जरिए पूरी ताकत झोंकने का निर्णय लिया है।

विधानसभा चुनाव में छोटे दलों को कम सीटों पर पार्टी सेट कर सकती है। अगल-अलग चुनाव नहीं लड़ने से इन दलों के शीर्ष नेताओं को लेकर पार्टी अपने चुनावी मंचों पर उनका बड़ा इस्तेमाल करने की तैयारी में है। इन तमाम स्थितियों को देखते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार कर लिया है। बुधवार को सहयोगी दलों के साथ बैठक में यह तय हुआ है कि 50 से 60 सीटें गठबंधन के खाते में जाएंगी। इनमें से कुछ सीटों पर सपा के सिंबल पर सहयोगी दलों के प्रत्याशी उतारे जा सकते हैं। पहले दो चरणों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा गुरुवार को हो सकती है।

सहयोगियों के साथ हो चुकी है बैठक
जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट में हुई बैठक में अखिलेश के साथ प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव, उनके बेटे आदित्य यादव, सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, उनके बेटे अरविंद राजभर, रालोद के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद, जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के अध्यक्ष संजय चौहान, महान दल के मुखिया केशव देव मौर्य, अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल और एनसीपी नेता केके शर्मा शामिल थे। हर किसी ने चुनाव में एक-दूसरे का सहयोग करते हुए चुनावी मैदान में भाजपा को पटखनी देने का ऐलान किया है।

आरएलडी को सबसे अधिक सीटें
सूत्रों के अनुसार, गठबंधन में रालोद को 30-33 सीटें, सुभासपा को 11-13 सीटें, प्रसपा को 6-7 सीटें दिए जाने पर सहमति बनी है। महान दल, जनवादी पार्टी व अपना दल में प्रत्येक को 2 से 3 सीटें मिलने के आसार हैं। एनसीपी व टीएमसी को भी एक-एक सीट मिलेगी। बुलंदशहर की अनूप शहर सीट से केके शर्मा को गठबंधन का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। वहीं, मीरजापुर की मड़िहान सीट पर टीएमसी के ललितेश पति त्रिपाठी चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों की मानें तो शिवपाल यादव व उनके पार्टी के अन्य चेहरे साइकल के ही सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे।

अखिलेश यादव ने सहयोगी दल के नेताओं के साथ बैठक में तैयार कर लिया है सीट शेयरिंग का फॉर्मूला



Source link