UP Election 2022: ओपी राजभर ने किया पहले चरण में 50-52 सीटें जीतने का दावा, कहा- आज शहादत का बदला लेने का समय

263
UP Election 2022: ओपी राजभर ने किया पहले चरण में 50-52 सीटें जीतने का दावा, कहा- आज शहादत का बदला लेने का समय


UP Election 2022: ओपी राजभर ने किया पहले चरण में 50-52 सीटें जीतने का दावा, कहा- आज शहादत का बदला लेने का समय

अभय सिंह राठौर, लखनऊ: उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर पश्चिमी यूपी की 58 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को पहले चरण की वोटिंग हो रही है। सभी सियासी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। वहीं 50-52 सीटों पर जीत का दावा कर रहे सुभासपा (Suheldev Bhartiya Samaj Party- SBSP) मुखिया ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पर जमकर निशाना साधा है। गुरुवार को लखनऊ में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर 13 महीने में 700 किसान शहीद हुए, आज शहादत का बदला लेने वाला समय है।

ओपी राजभर ने मोदी-योगी पर साधा निशाना
सुभासपा मुखिया ओपी राजभर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि विनाशकाले विपरीत बुद्धि, भारतीय जनता पार्टी को ये ज्ञान नहीं है कि पांच साल में योगी जी, मोदी जी ने सांड पैदा किए हैं, जिनकी वजह से किसान दिन-रात खेत में लाठी लिए खड़ा है, वो इनको किस आधार पर वोट देगा। दूसरा इन्होंने पिछले-दलित वंचित समाज का आरक्षण खत्म किया। शिक्षक भर्ती में इनका आरक्षण लूटा, किस आधार पर पिछड़ा-दलित इनको वोट देगा।

किसान शहादत का बदला लेगा: राजभर
साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि 13 महीना किसान गाजीपुर बॉर्डर पर था, तब ना तो प्रधानमंत्री गए, ना गृहमंत्री, ना मुख्यमंत्री गए। आज किस मुंह से वोट इनको देगा। 13 महीना किसान धरने दिए, जिसमें 700 किसान शहीद हुए हैं। आज वो शहादत का बदला लेने का समय है। आज पहले चरण के चुनाव में वो (किसान) भारतीय जनता पार्टी की तेरहवीं कर देगा।
Lakhimpur Kheri Case: किसी आम आदमी को मिलता इतनी जल्दी बेल, आशीष मिश्रा की जमानत पर राकेश टिकैत का बड़ा हमला
आशीष मिश्र की जमानत पर ओपी राजभर
वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र की जमानत पर उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि ‘सैया भये कोतवाल तो अब डर काहे का।’ उन्होंने कहा कि जिसका बाप गृह राज्यमंत्री हो, और गृह राज्यमंत्री की मदद प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री कर रहा हो तो उसको तो बेल मिलेगी ही। लेकिन जो किसान-पत्रकार शहीद हुए क्या उनको न्याय मिला? उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को चुनाव के समय जिससे लाभ होता है, उसकी जमानत करा लेती है। ये लोग संविधान को ना मानकर निजी स्वार्थ चाहते हैं।
UP Chunav: ‘हमारी सरकार में बाइक पर 3 सवारी फ्री, नहीं होगा चालान’… वोटरों को लुभाने के लिए OP राजभर का अजीबोगरीब तर्क
राजभर ने किया दावा- 50-52 सीटें जीत रहा सपा गठबंधन
वहीं पहले चरण की 58 सीटों पर गुरुवार को हो रहे चुनाव के सवाल पर सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने कहा कि 50-52 सीटों पर साइकिल और हैंडपम्प गठबंधन के जीतने वाला है। साथ ही उन्होंने कहा कि लखनऊ आते आते ही सपा गठबंधन की सरकार बन जाएगी। पूर्वांचल में हम बोनस में रहेंगे।

UP Election 2022: ओपी राजभर की पार्टी के नेता बोले, आप गोडसे को कैसे खराब कह सकते हैं?

UP Election 2022: ओपी राजभर ने किया पहले चरण में 50-52 सीटें जीतने का दावा, कहा- आज शहादत का बदला लेने का समय

UP Election 2022: ओपी राजभर ने किया पहले चरण में 50-52 सीटें जीतने का दावा, कहा- आज शहादत का बदला लेने का समय



Source link