UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में इस बार एम-वाई बनाम M-Y के बीच चल रहा मुकाबला, समझिए इसके मायने

207
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में इस बार एम-वाई बनाम M-Y के बीच चल रहा मुकाबला, समझिए इसके मायने

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में इस बार एम-वाई बनाम M-Y के बीच चल रहा मुकाबला, समझिए इसके मायने

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (up vidhansabha chunav) की फिजा में इस वक्त ‘एम-वाई’ बनाम ‘एम-वाई’ का मुकाबला हावी है। सपा जहां अपने पुराने एम-वाई समीकरण (M Y factor) यानी ‘मुस्लिम-यादव’ में कामयाबी की राह तलाश रही है, वहीं बीजेपी ‘मोदी-योगी’ फैक्टर के जरिए अपनी चुनावी नैया पार लगाने की जुगत में है।

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जमाने से ही उनकी पार्टी मुसलमानों और यादव बिरादरी के मतदाताओं की ताकतवर जुगलबंदी के सहारे सत्ता शीर्ष पर पहुंचती रही है। ये दोनों ही समुदाय करीब 30 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसी समीकरण के सहारे समाजवादी पार्टी प्रदेश में चार बार सरकार बना चुकी है।

हालांकि हाल ही में योगी सरकार के मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी और दारा सिंह चौहान के सपा में शामिल होने के बाद पैदा हालात की नजाकत को देखते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बार गैर यादव अन्य पिछड़ा वर्ग के ज्यादा प्रत्याशियों को टिकट देकर दूसरी बिरादरियों को भी लुभाने की कोशिश की है।

मोदी और योगी के इर्द गिर्द ही है चुनाव प्रचार
दूसरी ओर, बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जोड़ी को लेकर एक राजनीतिक विमर्श तैयार करने में जुटी है और उसके नेताओं का मानना है कि यह ‘एम-वाई’ समीकरण चुनाव में उसके लिए कारगर साबित हो रहा है। बीजेपी की लगभग हर चुनावी रैली में पार्टी के नेता देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की तरफ से किए गए कामों की जमकर सराहना कर रहे हैं। साथ ही, पार्टी का चुनाव प्रचार अधिकतर मोदी और योगी के इर्द-गिर्द ही घूमता है।

रैलियों में योगी की जमकर बखान करते हैं मोदी
प्रधानमंत्री अपने चुनावी संबोधनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर सराहना करते हैं। वहीं, योगी भी अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को मोदी के नेतृत्व में हुआ कार्य ही बताते हैं। अमेठी के बीजेपी नेता राजेश अग्रहरि का कहना है कि आम जनता के बीच मोदी-योगी समीकरण सफलता का मंत्र बन गया है। बीजेपी नेता आरए वर्मा ने कहा कि सुल्तानपुर में बीजेपी विधायक सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रहे थे मगर यह अब मोदी-योगी फैक्टर के चलते खत्म हो गई है।

आज जनता भी मोदी-योगी फैक्‍टर से आकर्षित
भारतीय जनता पार्टी गांधी-नेहरू परिवार के गढ़ रायबरेली में अपने ‘एमवाई’ फैक्टर का जमकर प्रचार कर रही है। बीजेपी कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की सभी पांच सीटों पर कब्जा करने की कोशिश में है। सिर्फ बीजेपी के नेता ही नहीं बल्कि आम लोग भी मोदी-योगी (एमवाई) फैक्टर के प्रति आकर्षित हैं। अमेठी जिले के गौरीगंज निवासी जंग बहादुर सिंह ने कहा कि लोगों को मोदी और योगी के नेतृत्व में पूर्ण विश्वास है। इसके अलावा अमेठी के ही माधवपुर गांव के निवासी विनोद कुमार शुक्ला और पितरदीन शुक्ला के भी ऐसे ही विचार हैं।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News