UP Corona News: यूपी में बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में 210 मिले केस, लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद का भी हाल जान लीजिए h3>
अभय सिंह राठौर, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना (Uttarpradesh Corona) के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में 200 से ज्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण (corona positive update) की पुष्टि हुई है। वहीं सीएम योगी ने टीम 9 की बैठक में गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और लखनऊ में बढ़ते मामलों को देखते हुए इन जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही एनसीआर और लखनऊ जैसे जिलों में जहां केस अधिक मिल रहे हैं, वहां फेस मास्क (Corona and Face Mask) की अनिवार्यता को प्रभावी बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 1277 है। बीते 24 घंटों में 94,324 कोरोना टेस्ट किए गए थे, जिसमें 210 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। वही इसी अवधि में 132 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए है। गौतमबुद्ध नगर जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। यहां बीते चौबीस घंटे में 120 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं गाजियाबाद में 49 और लखनऊ में 12 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।
सीएम योगी ने टीम 9 की बैठक की
वहीं, सीएम योगी की टीम 9 के साथ बैठक में बताया गया कि 31 करोड़ 10 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण किया जा चुका है। इसमें 18+ आयु की पूरी आबादी को टीके का कम से कम एक डोज लग चुका है। जबकि 87.47% से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है। इसी तरह 15 से 17 आयु वर्ग में 94.62% किशोरों को पहली खुराक मिल चुकी है और 63.77% किशोरों को दोनों डोज लग गई है।
कम घातक है इस बार कोरोना संक्रमण
सरकार की ओर से बताया गया कि बीते कुछ दिनों से कोविड के नए केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार इस बार वायरस कमजोर है, संक्रमण तीव्र नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार संभव है कि आने वाले दिनों में नए पॉजिटिव केस में इजाफा देखने को मिले, लेकिन वायरस का यह वैरिएंट सामान्य वायरल की तरह ही है। कोविड टीका लगवा चुके लोगों के लिए खतरे की संभावना न के बराबर है। बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर हमें सतर्क रहना होगा।
लखनऊ डीएम ने की अपील
बीते रविवार को राजधानी लखनऊ के ला मार्टिनियर गर्ल्ज़ कॉलेज को कोरोना की वजह से दो दिनों तक बंद कर दिया गया है यहां पढ़ने वाली दो छात्राओं में कोरोना की पुष्टि होने के बाद 25 और 26 अप्रैल को कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कराते हुए टेस्टिंग भी कराई जाएगी। 27 अप्रैल को कॉलेज फिर से खुल जाएगा। वहीं लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए लोगों से अपील की। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और सार्वजनिक स्थानों और स्कूल-बाजार में मास्क का प्रयोग अवश्य करने के लिए कहा है।
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
सीएम योगी ने टीम 9 की बैठक की
वहीं, सीएम योगी की टीम 9 के साथ बैठक में बताया गया कि 31 करोड़ 10 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण किया जा चुका है। इसमें 18+ आयु की पूरी आबादी को टीके का कम से कम एक डोज लग चुका है। जबकि 87.47% से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है। इसी तरह 15 से 17 आयु वर्ग में 94.62% किशोरों को पहली खुराक मिल चुकी है और 63.77% किशोरों को दोनों डोज लग गई है।
कम घातक है इस बार कोरोना संक्रमण
सरकार की ओर से बताया गया कि बीते कुछ दिनों से कोविड के नए केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार इस बार वायरस कमजोर है, संक्रमण तीव्र नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार संभव है कि आने वाले दिनों में नए पॉजिटिव केस में इजाफा देखने को मिले, लेकिन वायरस का यह वैरिएंट सामान्य वायरल की तरह ही है। कोविड टीका लगवा चुके लोगों के लिए खतरे की संभावना न के बराबर है। बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर हमें सतर्क रहना होगा।
लखनऊ डीएम ने की अपील
बीते रविवार को राजधानी लखनऊ के ला मार्टिनियर गर्ल्ज़ कॉलेज को कोरोना की वजह से दो दिनों तक बंद कर दिया गया है यहां पढ़ने वाली दो छात्राओं में कोरोना की पुष्टि होने के बाद 25 और 26 अप्रैल को कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कराते हुए टेस्टिंग भी कराई जाएगी। 27 अप्रैल को कॉलेज फिर से खुल जाएगा। वहीं लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए लोगों से अपील की। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और सार्वजनिक स्थानों और स्कूल-बाजार में मास्क का प्रयोग अवश्य करने के लिए कहा है।