UP Board Paper Leak: सपा नेता ने अंग्रेजी का पेपर लीक होने पर छोड़ा चुटकला, लोगों ने देखिए क्या-क्या सुना दिया

227
UP Board Paper Leak: सपा नेता ने अंग्रेजी का पेपर लीक होने पर छोड़ा चुटकला, लोगों ने देखिए क्या-क्या सुना दिया

UP Board Paper Leak: सपा नेता ने अंग्रेजी का पेपर लीक होने पर छोड़ा चुटकला, लोगों ने देखिए क्या-क्या सुना दिया

लखनऊः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board) के इंटरमीडिएट के अंग्रेजी के पेपर लीक मामले को लेकर योगी आदित्यनाथ की सरकार विपक्ष के निशाने पर है। मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी माहौल गर्म है। राज्य सरकार पर सवाल तो उठ ही रहे हैं, साथ ही इसे लेकर मीम्स और चुटकुले भी खूब बन रहे हैं। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के नेता अनीस राजा ने इसे लेकर एक चुटकुला ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि पेपर इंटरमीडिएट वालों का लीक हुआ है या फिर 12वीं वालों का? उनकी पोस्ट पर ट्विटर यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यूपी चुनाव के दौरान किसी रैली में एक बयान दिया था। इसमें उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद जो लोग 12वीं पास करके इंटर में जाएंगे, उन्हें लैपटॉप दिया जाएगा। यूपी में इंटर और 12वीं का मतलब एक ही होता है। ऐसे में इधर शाह की जुबान फिसली नहीं कि लोगों ने इसे लपक लिया। एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी से लेकर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स तक शाह के इस बयान पर मजे लेने लगे।

उसी बयान को आधार बनाकर सपा के यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ने सोशल मीडिया पर चुटकुला शेयर किया है। राजा ने लिखा, ‘पेपर इंटरमीडिएट वालो का लीक हुआ है या फिर बारहवीं वालों का?’ उनके इस ट्वीट पर यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी है। रोहित कुमार सिंह नाम के एक यूजर ने इसे रिट्वीट किया और लिखा, ‘पेपर लीक हुआ है तो दोषी के उपर कार्रवाई भी होगी लेकिन एक टाइम ऐसा भी था जब लोग किताब लेकर पेपर देते थे। समझ तो आ गया होगा मैं किसकी बात कर रहा हूं?’

सपा पर तंज
सिंह का निशाना सपा सरकार की ओर था। समाजवादी पार्टी की सरकारों पर यूपी बोर्ड परीक्षाओं में नकल माफियाओं को ढील देने के आरोप लगते रहते हैं। शेख बिलाल मसूदी ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, ‘अभी 12वीं का पेपर लीक हुआ है ताकि इंटर का लैपटॉप वाला प्रोग्राम बाधित हो जाए। सरकार के पास इस समय कोष में पैसा नहीं है इसीलिए लैपटॉप देने में सक्षम नहीं है। इसलिए पेपर ही लीक करवा दिया।’

‘पेपर लीक- मैं रुकेगा नहीं… ‘
आशीष द्विवेदी ने अनीस के बयान को लेकर उन पर तल्ख ताना मारा है। उन्होंने लिखा, ‘मुझे लगता है कि अखिलेश ने अभी तक (आपको) इंटरमीडिएट और 12वीं क्लास का अंतर नहीं समझा पाए हैं।’ अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए आलोक निषाद ने लिखा, ‘पेपर का चक्कर छोड़ो। अपने चाचा को पकड़ो। बीजेपी में जा रहे हैं। अजीब बेइज्जती है सपा की।’ योर्स सूरज नाम के यूजर ने मशहूर फिल्म ‘पुष्पा’ के डायलॉग की तर्ज पर लिखा, ‘मोदी राज में पेट्रोल डीजल- मैं झुकेगा नहीं… योगीराज में पेपर लीक- मैं रुकेगा नहीं…’ सांवरिया शिवम यादव नाम के यूजर ने लिखा, ‘यूपी को उत्तर प्रदेश इसलिए बोला जाता है, क्योंकि प्रश्न आने से पहले उत्तर आता है।’

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News