UP: आगरा में 9 साल की बच्ची का गला घोंटकर हत्या, अलमारी में छुपा दिया शव, पूछताछ में बताई ये वजह h3>
आगरा में मजदूर परिवार की 9 साल की हंसती खेलती बच्ची की गला घौंटकर उसके पड़ोसी युवक ने हत्या कर दी। आरोपी ने बच्ची का शव कमरे की अलमारी में छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। माता पिता ने रेप की आशंका जताई है।
आगरा में बच्ची की हत्या कर शव अलमारी में छुपाया
सुनील साकेत, आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक 9 साल की बच्ची की हत्या कर दी गई। हत्यारे ने बच्ची के शव को अलमारी में छिपा दिया। जब बच्ची का कहीं पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की शक की सूई किराएदार पर घूमी। सख्ती से पूछताछ पर हत्यारे ने अपना गुनाह कबूल लिया। पुलिस ने बच्ची का शव हत्यारे की अलमारी से बरामद किया है। हत्यारे ने गला घोंटकर बच्ची को मौत के घाट उतार दिया था। मामला थाना जगदीशपुरा का है।मूलरुप से मंटोला क्षेत्र का रहने वाला परिवार पिछले 10 सालों ने जगदीशपुरा में किराए के मकान में रहता है। इसी मकान में सनी भी किराए पर रहता है। सनी चांदी कारीगर है। बच्ची की माता घरों में झाडू-पौंछा का काम करती है। पिता भी मजदूरी पर काम करता है। एसीपी लोहामंडी सर्किल गिरीश कुमार ने बताया कि सनी को पता चला था कि बच्ची के माता-पिता को कहीं से रुपये मिले हैं, उसने रुपयों की चोरी करने की योजना बनाई। सोमवार को जब उसके माता पिता काम पर निकल गए तो सनी ने घर में चोरी करने के इरादे से घर में घुसने का प्रयास किया, लेकिन 9 साल की लड़की घर में ही खेल रही थी। चोरी में बाधा बन रही लड़की की सनी ने गला घोंटकर हत्या कर दी और उसका शव रजाई में लपेट कर कमरे की अलमारी में रख दिया। रात दो बजे बच्ची का शव पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया था।
परिवार को रेप की आशंका
बच्ची की मां दोपहर को जब घर आयी तो उसने बच्ची की तलाश की, लेकिन वह उसे कहीं नहीं मिली। शाम करीब 5.30 बजे पिता भी काम से लौट आया। काफी देर तक उसका कोई पता नहीं चल सका। पिता ने थाना जगदीशपुरा में गुमशुदगी की सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने किराएदार सनी से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर दिया, उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी ने हत्या की वजह चोरी करना बताया है। हत्यारे ने बताया कि चोरी की जानकारी किसी को ना दे दे। इसलिए उसने बच्ची का गला घोंट दिया था। बच्ची के परिजनों ने बच्ची के साथ रेप की आशंका जाहिर की है। खबर लिखे जाने तक बच्ची के पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट नहीं आ सकी थी, जिसमें रेप की पुष्टि हो सके।
गुमराह करता रहा आरोपी
बच्ची की मां जब घर लौटी थी तो उसने आसपास में अपनी बेटी की तलाश की, लेकिन उसे कहीं नहीं मिली थी। मां ने सनी से भी पूछा तो सनी से कहा कि वह बाजार गई थी। अभी तक नहीं लौटी। पुलिस को जब यह जानकारी मिली तो पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखीं, लेकिन कहीं भी बच्ची नजर नहीं आई। तभी पुलिस का शक सनी पर गहरा गया। सनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने हत्या कर शव अलमारी में छिपा दिया है। 9 साल की बच्ची की हत्या हो जाने से क्षेत्रवासियों में आक्रोश फैल गया है। क्षेत्रीय लोगों की भीड़ सड़क पर एकत्रित हो गई है। इधर पुलिस को सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गई है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि आरोपी ने नौ साल की बच्ची की निर्मम हत्या की है, उसे फांसी की सजा दी जाए।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar PradeshNews