Umaria News: चरवाहे पर बाघ ने कर दिया हमला, फिर भैंसों ने जो किया…

10
Umaria News: चरवाहे पर बाघ ने कर दिया हमला, फिर भैंसों ने जो किया…

Umaria News: चरवाहे पर बाघ ने कर दिया हमला, फिर भैंसों ने जो किया…

Akash Sikarwar | Lipi | Updated: 15 Jul 2023, 1:49 pm

Umaria News: जाको राखे साइयां, मार सके नहीं कोई, ये कहावत उमरिया के एक चरवाहे पर चरितार्थ होती है। दरअसल, भैंस चराने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली रेंज में पहुंचे एक चरवाहे पर बाघ ने हमला कर दिया। चरवाहे के चिल्लाने की आवाज सुनकर भैंस उसकी ओर दौड़ पड़ीं और बाघ से टकरा गईं। घबराकर बाघ वहां से भाग गया।

 

चरवाहे पर बाघ ने कर दिया हमला
उमरिया: जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली रेंज में एक चरवाहे पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले से चरवाहे के दाहिने कंधे में एवं हाथ मे चोट आई है। चरवाहे की चिल्लाने की आवाज सुनकर पास में ही मौजूद भैंसों ने अपने मालिक को बचाने के लिए बाघ पर हमला कर दिया, जिससे बाघ के हौंसले पस्त हो गए। सूचना पर मानपुर रेंजर और खितौली रेंजर अपने कर्मचारियों के साथ पहुंचे और घायल को उमरिया जिला अस्पताल पहुंचाया।
Jungle News: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से झारखंड पहुंचेंगे बाघ… वन विभाग की ओर से बनाया गया मास्टर प्लान, जानें
मामला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली रेंज के कोर जोन के अंतर्गत डोभा बीट के कक्ष क्रमांक आर एफ 381 का है। ग्राम रंछा निवासी 40 वर्षीय भगवानदीन अगरिया पिता बिशम्भर अगरिया भैंस चराने गया था। वहीं अचानक से दोपहर 12 बजे बाघ ने आकर उन पर हमला कर दिया।

घायल भगवान दीन अगरिया ने बताया कि “बाघ के हमला करते ही हमने अपनी भैंसों को आवाज दी। आवाज सुनकर पास में चर रही भैंस दौड़ कर बाघ पर टूट पड़ीं और बाघ भाग गया। हमारी आवाज सुन कर पास में और लोग जो मवेशी चरा रहे थे, वो भी दौड़ कर आ गए और हमारी मदद की। इसके बाद भतीजे विकास को फोन किया, तब वो घर से भागता आया और सभी लोग मिल कर हमको घर लाए और वन विभाग को सूचना दी। भतीजे की सूचना पर मानपुर रेंजर और खितौली रेंजर अपने कर्मचारियों के साथ आए और अपनी गाड़ी से हमें उमरिया जिला अस्पताल पहुंचाया।”
दुधवा नेशनल पार्क में दो बाघों की मौत संक्रमण से हुई थी, दो अन्य की मौत के कारण का भी हुआ खुलासा
खितौली रेंजर स्वस्ति श्री जैन ने बताया कि हमको जैसे ही सूचना मिली हम तुरन्त अपने स्टाफ के साथ घायल को जिला अस्पताल लेकर आए। अभी घायल को तात्कालिक सहायता राशि 1 हजार रुपया दी गई है। आगे जो भी जरूरत पड़ेगी नियमानुसार उसकी सहायता की जाएगी।
गौरतलब है कि आये दिन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में मानव और जानवरों के बीच द्वंद बढ़ता ही जा रहा है। मौका मिलते ही जंगली जानवर इंसानों पर हमला कर घायल कर देते हैं या मौत के घाट उतार देते हैं। इसके लिए वन विभाग को कोई रास्ता निकालने की जरुरत है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News