Ukraine Crisis : यूक्रेन में फंसे बिहार के लोगों को लेकर नीतीश सरकार की पहल, विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क में अफसर

144
Ukraine Crisis : यूक्रेन में फंसे बिहार के लोगों को लेकर नीतीश सरकार की पहल, विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क में अफसर

Ukraine Crisis : यूक्रेन में फंसे बिहार के लोगों को लेकर नीतीश सरकार की पहल, विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क में अफसर

पटना : यूक्रेन पर रूस ने हमले (Russia Ukraine News) तेज कर दिए हैं। ऐसे में वहां फंसे भारतीयों को लेकर देश में उनके परिवार बेहद परेशान हैं। उनकी सकुशल वापसी को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं। वहीं यूक्रेन में जारी मौजूदा संकट (Ukraine Crisis) के मद्देनजर बिहार सरकार ने वहां रह रहे अपने सभी निवासियों को वापस लाने के लिए प्रयास तेज कर दिया है। इस संबंध में अधिकारी विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क में हैं।

नीतीश सरकार लगातार उठा रही ये कदम
बिहार के लोगों की सकुशल स्वदेश वापसी को लेकर अफसर लगातार कवायद में जुटे हैं। सरकार की ओर से बताया गया कि बिहार की अधिकारी पलका साहनी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से निरंतर सम्पर्क में हैं, सभी की सकुशल वापसी के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं। पलका साहनी ने कहा, ‘रूस की ओर से यूक्रेन पर विशेष सैन्य अभियानों को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर वहां रह रहे बिहारवासियों को स्वदेश लाने के लिये हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।’

Russia Attack Ukraine : यूक्रेन में फंसे औरंगाबाद के संदीप…गोलीबारी के दौरान खेत में छिपकर बचाई जान, परिजनों ने लगाई सरकार से गुहार
विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ संपर्क में अफसर
पलका साहनी ने कहा कि वे विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ लगातार सम्पर्क में हैं। आज भी उनसे संपर्क किया है। बिहार के स्थानिक आयुक्त ने छात्रों और उनके परिजनों सहित सभी बिहारवासियों को आश्वस्त किया है कि यूक्रेन में रह रहे बिहार के लोगों की सुरक्षा के प्रति सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Bihar Top 5 News : यूक्रेन से बिहारियों की वतन वापसी, नीतीश को इस चीज की चाहत नहीं… पांच बड़ी खबरें

औरंगाबाद का मेडिकल छात्र यूक्रेन में फंसा
इस बीच औरंगाबाद का एक मेडिकल छात्र यूक्रेन में फंसा हुआ है। उनके परिजनों ने सरकार से बेटे की सकुशल वापसी की गुहार लगाई है।औरंगाबाद के बारुण थाना इलाके के सोननगर के रहने वाले संदीप कुमार भी यूक्रेन में फंस गए हैं। संदीप यूक्रेन के एक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्र हैं। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए संदीप को फ्लाइट से अपने वतन लौटना था। वो भारत लौटने भी रहे थे इसी बीच अचानक अचानक फायरिंग शुरू हो गई। इस बात की जानकारी संदीप के परिजनों ने दी है।

Russia Ukraine crisis : ‘बच्चों को लेकर हम बेहद चिंतिंत हैं’, यूक्रेन में युद्ध जैसे हालात तो वहां फंसे मुजफ्फरपुर के छात्रों के परिजन परेशान

परिजनों ने बताया फायरिंग में कैसे बची संदीप की जान
संदीप के परिजनों ने बताया कि यूक्रेन में अचानक गोलीबारी होने पर संदीप ने वहां खेत में भागकर अपनी जान बचाई। संदीप के अलावा उसके साथ वतन वापसी में लगे कुछ और भारतीय छात्रों ने भी गोलीबारी के बाद हवाई अड्डे से खेत की ओर भागकर जान बचाई। वही हवाई फायरिंग के कारण फ्लाइट को अचानक रद्द कर दिया गया। संदीप ने फोन पर परिजनों को बताया कि गुरुवार की सुबह 10 बजे की फ्लाइट थी, जो कैंसिल हो गई। परिजन बेटे की सकुशल वापसी की गुहार लगा रहे हैं।

512

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News