UK Russia Tension: ब्रिटेन ने रूसी विमान को किया जब्त, बोला- हमने कानून बना दिया, प्राइवेट हो या सरकारी, नहीं बख्शेंगे

147
UK Russia Tension: ब्रिटेन ने रूसी विमान को किया जब्त, बोला- हमने कानून बना दिया, प्राइवेट हो या सरकारी, नहीं बख्शेंगे

UK Russia Tension: ब्रिटेन ने रूसी विमान को किया जब्त, बोला- हमने कानून बना दिया, प्राइवेट हो या सरकारी, नहीं बख्शेंगे

लंदन: ब्रिटिश सरकार ने ब्रिटेन (UK Russia Tension) में रूसी विमानों के उड़ान भरने या उतरने पर प्रतिबंध को लेकर नए कानून (UK Sanctions on Russia) का ऐलान किया है। इसके तहत अगर कोई रूसी विमान ब्रिटेन की हवाई सीमा में घुसता है या उनके किसी एयरपोर्ट पर उतरता है तो उसे अपराध माना जाएगा। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई (Russia Ukraine War) का आदेश देने के जवाब में ब्रिटेन के हवाई क्षेत्र में रूसी विमानों के उड़ान भरने और उतरने पर पहले से ही प्रतिबंध (UK Aviation Sanctions Against Russia) लागू हैं। आज ही ब्रिटेन ने रूस के एक निजी विमान को जब्त किया है। दावा किया गया है कि यह रूस के एक कारोबारी का विमान है। परिवहन मंत्री ग्रांट शाप्स ने बुधवार को बताया कि लक्जमबर्ग में पंजीकृत विमान को दक्षिण इंग्लैंड में फर्नबोरो हवाईअड्डे पर उस समय जब्त किया गया है।

रूस के प्राइवेट, सरकारी विमान भी होंगे जब्त
विस्तारित प्रतिबंध के दायरे में रूस या वहां की कंपनियों या लोगों से संबंधित विमान आएंगे और ब्रिटेन के पास रूस से संबंधित किसी भी व्यक्ति के विमान को रोककर रखने की भी शक्ति होगी। ब्रिटेन सरकार को रूसी नागरिकों और कंपनियों के विमानों को ब्रिटेन विमानन पंजी सूची से बाहर करने का भी अधिकार होगा। ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रूस ने कहा कि ब्रिटेन से रूसी विमानों के परिचालन पर प्रतिबंध और उड़ान को आपराधिक श्रेणी में रखने से रूस और क्रेमलिन के करीबी लोगों को अब और अधिक आर्थिक कीमत चुकानी होगी।

Russian Army News: गे डेटिंग ऐप से पुतिन के सैनिकों की जासूसी कर रहा ब्रिटेन, रूसी सेना के हर मूवमेंट को कर रहा ट्रैक
ब्रिटेन बोला- हम यूक्रेन को समर्थन जारी रखेंगे
उन्होंने कहा कि हम पुतिन के अवैध आक्रमण का सामना करने के लिए कूटनीतिक, आर्थिक और रक्षात्मक रूप से यूक्रेन का समर्थन करना जारी रखेंगे और अंतरराष्ट्रीय मंच पर रूस को अलग-थलग करने के लिए काम करेंगे। बुधवार को कुछ और पाबंदियों की घोषणा के तहत ब्रिटेन के विमानन या अंतरिक्ष से संबंधित वस्तुओं और प्रौद्योगिकी के रूस को निर्यात पर रोक लग जाएगी। इनमें बीमा और पुनर्बीमा जैसी सेवाएं भी शामिल हैं।

छुट्टी पर हों या ड्यूटी पर… यूक्रेन गए तो तुरंत होगा कोर्ट मॉर्शल, अपने ही सैनिकों को धमका क्यों रहा ब्रिटेन?
ब्रिटिश मंत्री का दावा- पुतिन नाकाम होंगे
ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ग्रांट शैप्स ने कहा कि पुतिन नाकाम होंगे और इसलिए हम रूसी विमानों पर प्रतिबंध लगाने वाले शुरुआती देशों में से एक थे और आज हम ब्रिटेन के हवाई क्षेत्र में रूसी विमानों के परिचालन को अपराध की श्रेणी में रखकर और भी आगे बढ़ रहे हैं।



Source link