Ujjain News : AC बस में दम घुटने से मां-बेटे की तबियत बिगड़ी, अस्‍पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत

225
Ujjain News : AC बस में दम घुटने से मां-बेटे की तबियत बिगड़ी, अस्‍पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत

Ujjain News : AC बस में दम घुटने से मां-बेटे की तबियत बिगड़ी, अस्‍पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत

उज्जैन : वेदनगर में रहने वाली महिला अपने बेटे के साथ पुणे से एसी बस में सवार होकर उज्जैन (Ujjain news) आ रही थी। रास्ते में अचानक दम घुटने से तबियत बिगड़ने (Mother and son die of suffocation in AC bus) लगी, जिसके बाद उन्हें तत्काल इंदौर के अस्पताल में ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। बस में लगे अग्निशमन यंत्र से गैस रिसाव को दम घुटने का कारण बताया जा रहा हैं। महिला ने बस स्‍टाप से गैस रिसाब की शिकायत की थी, लेकिन बस के किसी भी कर्मचारी ने उसे गंभीरता से नहीं लिया।


जानकारी के मुताबिक उज्जैन के वेदनगर नानाखेड़ा क्षेत्र में रहने वाली दीपिका पति संदीप पटेल (38 वर्ष) अपने बेटे आदित्यराज पटेल(11 वर्ष) व मां पुष्पा (56 वर्ष) के साथ पुणे घुमने गई थीं। तीनों रविवार रात अशोक ट्रेवल्स कंपनी की एसी स्लीपर बस से सवार होकर उज्जैन वापसी के लिए निकले थे। सफर के दौरान अचानक दीपिका ने दम घुटने की शिकायत कंडेक्टर से की। कंडेक्टर ने दीपिका को एसी से गैस की बदबू आने का कहकर ध्यान नहीं दिया। दीपिका और उसके बेटे के तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी।

Ujjain Crime News : उज्जैन में मां, बेटे और पोते की धारदार हथियार से हत्‍या, अलग-अलग जगह मिले शव इंदौर पहुंचने पर कंडक्टर ने उन्हें ऑटो में बैठाकर भेज दिया, जहां से पहले प्राइवेट क्लीनिक में उपचार हुआ। इसके बाद दीपिका और उसके पुत्र आदित्य राज को इंदौर के सुयश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सुबह 10 बजे अस्पताल के डॉक्टरों ने आदित्य राज को मृत घोषित कर दिया। वहीं दोपहर में उपचार के दौरान दीपिका की भी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने एम वाय अस्पताल में दोनों का पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस को पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार है साथ ही बस के ड्राइवर और कंडक्टर के बयान लेगी।

Delhi Crime: पति ने डंडे से मारा फिर भी बुजुर्ग महिला ने किया माफ, मौत के बाद बेटे ने कराई FIR
बताया जा रहा है कि बस में दीपिका और आदित्य राज की सीट के पास ही अग्निशमन यंत्र लगा हुआ था, जिससे गैस रिसाव होने के कारण दोनों का अक्सीजन लेवल कम होने लगा था। जिसके बाद उनका दम घुटने लगा और तबियत बिगड़ी। शिकायत बस के कंटेक्टर से भी की गई थी, पर उसने ध्यान नही दिया। इसी लापरवाही के चलते दोनों मां-बेटे को जान गंवानी पड़ी।

Noida Crime: इंश्योरेंस की रकम पर थी बेटी की नजर, पति के साथ मिलकर मां का गला दबा दिया, 4 अरेस्‍ट
वहीं, दीपिका के भाई अजीत ने का कहना है कि दीपिका ने कंडक्टर को बताया था कि सीट के पास रखे अग्निशमन यंत्र से गैस लीक हो रही है। जिससे उन्हें उल्टियां व घबराहट हो रही है। मां-बेटा रात भर उल्टियां भी करते रहे लेकिन कंडक्टर ने बस नहीं रूकवाई। बल्कि बेडशीट पर उल्टी होने पर उसने मां से सफाई भी कराई।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News