Udaybhan karwariya: जवाहर यादव हत्याकांड में उम्रकैद काट रहे पूर्व बीजेपी विधायक उदयभान करवरिया परोल पर रिहा, एम्स में कराएंगे इलाज h3>
पूर्व बीजेपी विधायक उदयभान करवरिया को दो महीने का परोल एम्स में इलाज कराने के लिए दिया गया है। उन्हें 18 जून 2022 को सी जे एम प्रयागराज के सामने समर्पण करना है।
करवरिया बंधु (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सजायाफ्ता पूर्व विधायक उदय भान करवरिया को दो माह के परोल पर रिहा करने का निर्देश दिया है
आदेश में कहा है कि वह 18 जून 2022 को सी जे एम प्रयागराज के सामने समर्पण करेंगे
यहां से उन्हें नैनी केंद्रीय कारागार भेज दिया जायेगा, कोर्ट में उदय भान करवरिया का पक्ष अधिवक्ता धर्मेंद्र धर दुबे ने रखा
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जवाहर पंडित हत्या केस (jawahar pandit murder) में सजायाफ्ता पूर्व विधायक उदय भान करवरिया (Udaybhan karwariya news) को दो माह के परोल पर रिहा करने का निर्देश दिया है। आदेश में कहा है कि वह 18 जून 2022 को सी जे एम प्रयागराज के सामने समर्पण करेंगे। जहां से उन्हें नैनी केंद्रीय कारागार भेज दिया जायेगा। कोर्ट में उदय भान करवरिया का पक्ष अधिवक्ता धर्मेंद्र धर दुबे ने रखा। कोर्ट ने परोल पर रिहा करने का आदेश एम्स नई दिल्ली के डाक्टरों व चिकित्सा अधीक्षक नैनी जेल की करवरिया के हृदय रोग के इलाज सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कराने की रिपोर्ट को देखते हुए दिया है। कोर्ट ने कहा कि जेल में रहकर बेहतर इलाज नहीं हो सकता। इसलिए 18अप्रैल से 18 जून 2022 तक परोल पर रिहा किया जाए। यह आदेश न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल तथा न्यायमूर्ति वी के श्रीवास्तव की खंडपीठ ने सजा के खिलाफ अपील पर दाखिल अर्जी की सुनवाई करते हुए दिया है। अपील की सुनवाई जुलाई में होगी। Kahani UP Ki: यादव से ‘पंडित’ बना मुलायम का वो खासमखास विधायक, जिसे बीच सड़क पर घेरकर गोली मारी गई जवाहर यादव हत्याकांड 13 अगस्त, 1996 को सपा के पूर्व विधायक जवाहर यादव उर्फ जवाहर पंडित को करवारिया बंधुओं ने दिन दहाड़े प्रयागराज में गोलियों से छलनी कर दिया था। इसके बाद करवरिया बंधुओं (पूर्व बसपा सांसद कपिल मुनि करवरिया, पूर्व भाजपा विधायक उदयभान करवरिया और पूर्व बसपा एमएलसी सूरजभान करवरिया) तथा रामचंद्र त्रिपाठी उर्फ कल्लू को अदालत ने आजीवन कारावास और हर एक को एक लाख 80 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी।
अगला लेखKashi Vishwanath-Gyanvapi Masjid Case: विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद की सुनवाई नहीं हो पाई पूरी, अब अगली बहस 28 अप्रैल को होगी
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : jawahar pandit murder convict udaybhan karwariya released from naini jail latest news update Hindi News from Navbharat Times, TIL Network