Udaipur Top-3:मासूम बच्चों का सौदा करने वाले गैंग का पर्दाफाश, सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में हंगामा

109
Udaipur Top-3:मासूम बच्चों का सौदा करने वाले गैंग का पर्दाफाश, सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में हंगामा

Udaipur Top-3:मासूम बच्चों का सौदा करने वाले गैंग का पर्दाफाश, सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में हंगामा

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर जिले में पुलिस ने मासूम को बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड किया है। पुलिस ने इस मामले में मासूम के पिता, मामा सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया। इससे पहले मासूम की मां ने अपने भाई के खिलाफ थाने मे प्रकरण दर्ज करवाया, तो पुलिस ने प्रकरण में जांच करते हुए इस गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने मामले में पूछताछ के बाद सभी को कोर्ट में पेश किया। यहां से सभी को जेल भेज दिया गया।


प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस ने की मामा से पूछताछ, जुर्म कबूला
कोटडा थाने में प्रकरण दर्ज होने के बाद थानाधिकारी पवनसिंह ने जांच शुरू की तो सामने आया कि गुजरात निवासी अमृत भाई छह लोग इस गैंग में शामिल थे। इससे पहले पुलिस ने मासूम के मामा चंदू को डिटेन कर पूछताछ की तो उसने पूरा घटनाक्रम बताया। मासूम की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट के बाद जांच में यह बात सामने आई कि पिता ने छह बच्चों के लालन पालन नहीं कर पाने से बच्चे को बेचने का मन बनाया।

Udaipur News: 7 महीने के बच्चे को डेढ़ लाख में बेचा, मां की शिकायत पर पुलिस ने किया पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार
सुखाडिया यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार के परिवाद को लेकर हंगामा
इधर मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के बाहर उस समय माहौल गरमा गया, जब एनएसयूआई के कार्यकर्ता रजिस्ट्रार का घेराव करने पहुंचे। यहां पर उग्र हुए एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झडप हो गयी। पुलिस ने माहौल को शांत करवाने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया। बता दें कि सुखाडिया विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार सीआर देवासी ने एसपी को एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव मोहित नायक के खिलाफ जान का खतरा बताकर परिवाद दिया था। इससे एनएसयूआई के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए परिवाद को उठाने की मांग की ।

छात्रों का कहना -एनएसयूआई संबंद्ध कॉलेजों को जीएसटी के भार से मुक्त कराने के लिए प्रयासरत
साथ ही विश्वविद्यालय की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने रजिस्ट्रार के खिलाफ कार्यवाही की भी मांग की। छात्रों का कहना है कि एनएसयूआई विश्वविद्यालय से संबंद्ध कॉलेजों को जीएसटी के भार से मुक्त कराने के लिए प्रयासरत है। रजिस्ट्रार जानबूझकर छात्रहित के खिलाफ कार्य कर रहे हैं।

उदयपुर में नगर निगम भूला मर्यादा! कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को जकड़ा रस्सी से, जाने पूरा मामला

सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में तेंदुए का आंतक
शहर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में तेंदुए का आतंक सामने आने के बाद वन विभाग की नींद उडी हुई है। तेंदुए ने दो दिनों में 4 काले हिरणों का शिकार किया। जानकारी सामने आने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए का पता लगाने की कोशिश की लेकिन पता नही चल पाया लेकिन सीसीटीवी में तेंदुए का मूवमेट कैप्चर होने से पूरी जानकारी सामने आ सकी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर माना जा रहा है कि तेंदुआ बायोलॉजिकल पार्क के अंदर घुसा और हिरणों का शिकार कर लिया।

उदयपुर में MBBS परीक्षा में नकल के खेल का खुलासा, वाइस प्रिंसिपल समेत 2 गिरफ्तार

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News