Udaipur Murder : ‘अगर पुलिस सुरक्षा न हटाती तो आज पापा जिंदा होते’

57
Udaipur Murder : ‘अगर पुलिस सुरक्षा न हटाती तो आज पापा जिंदा होते’

Udaipur Murder : ‘अगर पुलिस सुरक्षा न हटाती तो आज पापा जिंदा होते’

Rajasthan News : कन्हैयालाल के दोनों बेटों तरुण और यश ने उदयपुर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर हमारे पिता की सुरक्षा दो दिन के बाद हटाई नहीं गई होती तो वो आज हमारे बीच जिंदा होते। घर में कमाने वाले सिर्फ वही थे। हम दोनों कॉलेज में पढ़ते हैं। हमारी सरकार से मांग है कि हत्यारों को फांसी दी जाए।

 

उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की बेरहमी से की गई हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। मर्डर के दोनों आरोपी मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद पुलिस गिरफ्त में हैं। राजस्थान सरकार ने दोनों को सख्त सजा देने का आश्वासन दिया है और विपक्ष इस घटना के बाद सरकार को घेर रही है। इस सबके के बीच कन्हैयालाल के दोनों बेटों तरुण और यश ने उदयपुर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर हमारे पिता की सुरक्षा दो दिन के बाद हटाई नहीं गई होती तो वो आज हमारे बीच जिंदा होते।
उदयपुर हत्याकांड: दर्जी कन्हैयालाल की क्यों हुई हत्या, राजस्थान में इंटरनेट सेवा कब तक बंद, जानें उदयपुर हत्याकांड के 11 सवालों के जवाब

बेटे बोले- हत्यारों को दी जाए फांसी
कन्हैया के बेटों ने एक चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि पापा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी। इसके बाद हमारे पड़ोसी नाजिम ने शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में हमें 24 घंटे में ही जमानत मिल गई थी और समझौता भी हो गया। प्रशासन ने हमें कुछ दिन दुकान बंद रखने को कहा, जिसका हमने पालन किया। पापा को किसी ने धमकी दी तो हमने पुलिस सुरक्षा मांगी। सुरक्षा हमें दी गई लेकिन, सिर्फ दो दिन के लिए। अगर पुलिस सुरक्षा मिली रहती तो आज पापा हमारे बीच होते। घर में कमाने वाले सिर्फ वही थे। हम दोनों अभी कॉलेज में पढ़ते हैं। हमारी सरकार से मांग है कि हत्यारों को फांसी दी जाए। हमें इससे कम सजा मंजूर नहीं है।
Kanhaiya Lal Wife Reaction: बिलखते हुए कन्हैयालाल की पत्नी बोली- ‘हत्यारों को फांसी दो, नहीं तो ये लोग कल किसी और को मार देगा’

आरोपियों का पाकिस्तान कनेक्शन आया सामने
उदयपुर के धानमंडी थाना इलाके में मंगलवार को टेलर कन्हैयालाल की जघन्य हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपियों ने हत्या का वीडियो भी शेयर किया था। दोनों आरोपियों का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद मामले की जांच NIA को सौंप दी गई है।

कन्हैयालाल के हत्या करने वाले रियाज के रिश्तेदार भी शर्मिंदा, सुनिये उन्होंने क्या कहा

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : late kanhaiyalal sons asked death penalty for their father killers
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News