अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ (हेरोईन) की तस्करी करने वाले गिरोह के 01 सक्रिय सदस्य को 02 किलोग्राम हेरोईन (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 02 करोड़ रूपये) के साथ एसटीएफ ने धर दबोचा है।
अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ एसटीएफ टीम लगातार काम कर रही थी। इसी बीच एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों को न केवल एनडीपीएस की डिलीवरी देने वाले कैरियर अपितु पर्दे के पीछे रहकर इनका संचालन करने वाले मुख्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया गया है। इसी बीच जानकारी मिली कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना लखनऊ जेल में खिलाफ मोहम्मद सलमान उर्फ छोटू एवं उसका बड़ा भाई फैसल निवासी ग्राम टिकरा, थाना-जैदपुर, जनपद-बाराबंकी है।
मोहम्मद सलमान उर्फ छोटू एवं फैसल के अवैध कारोबार के इस गिरोह का नेटवर्क पंजाब, हरियाण, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, मणिपुर व उत्तर प्रदेश समेत देश के अनेक प्रान्तों में फैला है। मोहम्मद सलमान उर्फ छोटू के जेल जाने के बाद फैसल अपने इस अवैध कारोबार के गिरोह को पुन: संगठित कर गिरेाह के सदस्यों के माध्यम से अवैध मादक पदार्थ हेरोईन की बड़ी खेप देश के विभिन्न प्रान्तों में पहुंचाता है।
इसी क्रम में जानकारी मिली कि मोहम्मद सलमान उर्फ छोटू एवं फैसल गैंग के सक्रिय सदस्य शमशुद्दीन उपरोक्त बाराबंकी से चलकर जनपद लखनऊ के कामता तिराहा होते हुए मादक पदार्थ (हेरोईन) के साथ बाहर जाने वाला है। सटीक जानकारी पर एसटीएफ की टीम ने एनसीबी की संयुक्त टीम के साथ छापेमारी करके धर दबोचा। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम शमशुद्दीन पुत्र गयासुद्दीन, निवासी रहमानगंज, पोस्ट गढ़ी राखमऊ, थाना-जैदपुर, जिला बाराबंकी बताया।
जिनके पास से अवैध मादक पदार्थ हेरोईन वजन 02 किलोग्राम हेरेाईन (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग रूपये 02 करोड़), एक हजार रुपए, एक मोबाइल फोन और एक आधार कार्ड बरामद किया है। शमशुद्दीन ने पूछताछ पर बताया कि इस मादक पदार्थ की तस्करी गैंग का मुख्य सरगना लखनऊ जेल में निरुद्घ मोहम्मद सलमान उर्फ छोटू व उनके बड़े भाई फैसल है।
उक्त गैंग का मैं, गुड्डू निवासी कोला गहबरी, थाना जैदपुर बाराबंकी एवं बबलू निवासी टिकरा थाना जैदपुर, बाराबंकी सक्रिय सदस्य है, जो मोहम्मद सलमान उर्फ छोटू एवं फैसल द्वारा पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड व मणिपुर से मंगाये गये कू्रड (अवैध मादक पदार्थ) को अन्य मादक पदार्थो को मिलाकर हेरोईन तैयार करते हैं, जिससे लाई गई मात्रा को कई गुना बढ़ा लेते है।
उक्त तैयार हेरोईन को गैंग के अन्य सदस्यों(कैरियर) के माध्यम से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में ऊंचे दामों में बेचते है। सलमान के जेल जाने के बाद विगत 03 माह में मेरे द्वारा लगभग 80 किलोग्राम हेरोईन हरियाणा, पंजाब, दिल्ली ले जाया गया। अवैध मादक पदार्थों के इस कारोबार में पैसे का लेन देन हवाला के माध्यम से किया जाता है।