मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं, वे आए दिन किसी न किसी बात पर अपने विचार लोगों से साझा करती रहती हैं. अब उन्होंने अपने एक टैलेंट के बारे में लोगों को बताया है.
ट्विंकल (Twinkle Khanna) ने नए सोशल मीडिया पोस्ट में अपने टैलेंट को दुनिया के सामने पेश किया है, जहां वह खुद से तैयार की गई कढ़ाई वाले काम फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर की, जिसमें वह सफेद शर्ट में दिखाई दे रही हैं. शर्ट में उनके द्वारा की गई कढ़ाई नजर आ रही है.
शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, ‘किसी ऐसी चीज को पहनने की खुशी, जिसकी कढ़ाई आपने खुद की हो. मेरी सफेद शर्ट हमारे मुंबई के ताई से रूपांतरित है. हैशटैग ट्विनिंग विद ताई.’
इससे पहले अगस्त महीने में भी एक्ट्रेस ने अपनी फोटो पोस्ट की थी, जिसमें उनकी कला के बारे में लोगों को पता चला था. उस फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा था ये उनके लिए थेरेपी की तरह है.
बता दें, ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का आज जन्मदिन हैं. ट्विंकल और उनके पिता राजेश खन्ना अपना जन्मदिन शेयर करते थे. ट्विंकल को उनके जन्मदिन के मौके पर पति अक्षय कुमार ने बधाई दी है.
ये भी पढ़ें: पत्नी Twinkle Khanna के जन्मदिन पर Akshay Kumar ने शेयर किया रोमांटिक पोस्ट, लिखी दिल की बात