TV पर तो अच्छी दिखती है, जब शेफाली शाह को देख एक शख्स ने मारा ताना, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

9
TV पर तो अच्छी दिखती है, जब शेफाली शाह को देख एक शख्स ने मारा ताना, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

TV पर तो अच्छी दिखती है, जब शेफाली शाह को देख एक शख्स ने मारा ताना, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

बीते कुछ वक्त में कई सिलेब्रिटीज ने फिल्म इंडस्ट्री में झेले गए रिजेक्शन और तानों पर खुलासे किए। किसी ने कहा कि उसे डार्क स्किन के लिए रिजेक्ट किया गया, तो किसी को सर्जरी करवाने की सलाह दी गई। अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस शेफाली शाह का भी नाम जुड़ गया है। शेफाली शाह ने हाल ही एक सोशल मीडिया पोस्ट में खुलासा किया कि जब एक एयर होस्टेस ने उनके काम की तारीफ करते हुए लुक्स पर कमेंट किया तो उन्हें कई साल पुरानी एक घटना याद आ गई। तब एक शख्स ने एक्ट्रेस के लिए कहा था कि टीवी पर तो अच्छी लगती है।

Shefali Shah ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह फ्लाइट में बैठी सो रही हैं और हाथ में एक किताब पकड़ी हुई है। बाल खुले और बिखरे हुए हैं। उन्होंने कोई मेकअप नहीं किया है। शेफाली शाह के साथ यह वाकया फ्लाइट में ही घटा, जिसे उन्होंने शेयर किया है।


Shefali Shah: 29 साल में की 20 फिल्में और 12 टीवी सीरियल्स, पर इन दो वेब सीरीज ने चमका दी शेफाली शाह की किस्मत

एयर होस्टेस ने की तारीफ पर लुक्स पर कही यह बात

शेफाली शाह ने कहा, ‘एयर होस्टस ने बड़े प्यार से मेरा ब्रेकफास्ट का ऑर्डर लिया और कहा कि मैं कुछ भी अपनी सीट के साइड में न रखूं नहीं तो वह दरारों में गिर सकता है। पहले भी किसी की सलाह ने लेने की वजह से मैंने काफी चीजें खोई हैं। उसने मुझे जो सलाह दी, उसके लिए शुक्रगुजार थी और मैंने मानी थी। वह फिर वापस आई और मेरे काम की तारीफ की। सुनकर बहुत अच्छा लगा। लेकिन वह मुस्कुराते हुए फिर वापस आई और कहा कि मैंने और मेरे क्रू ने आपको पहचाना नहीं। आप स्क्रीन पर जैसी दिखती हैं, उससे काफी अलग दिख रही हो। लेकिन मुझे आपका काम बहुत पसंद है।’

सोच में पड़ गईं शेफाली, मन में पैदा हुआ शक

शेफाली शाह के मुताबिक, इसी ‘लेकिन’ ने काम खराब कर दिया और उनके मन में शक पैदा कर दिया। शेफाली शाह ने फिर आगे लिखा है, ‘पता नहीं मैंने उसकी आंखों में जो देखा वह तारीफ थी, करुणा थी या फिर सहानुभूति थी। वह लगभग मेरे लिए सॉरी महसूस कर रही थी। कह नहीं रही थी लेकिन हो सकता है कि उसका मतलब वह हो। फिर वह ब्रेकफास्ट के साथ मेरे पास आई और बड़े प्यार से सर्व किया। हंस रही थी। वह बिल्कुल भी मतलबी नहीं थी। वह वास्तव में मेरे जेनेटिक्स को लेकर चिंतित थी और मेरे मेकअप व हेयरस्टाइल को देख हैरान थी।’


Shefali Shah: भीड़ भरे बाजार में जब शेफाली शाह को उसने गलत तरीके से छुआ, कहा- बताने में भी शर्म आती है क्या हुआ

खूब सुने लोगों के ताने

शेफाली शाह के मुताबिक, उनकी भूख भाग चुकी थी और वह सिर्फ कॉफी पी रही थीं और सोच रही थीं। शेफाली ने बताया कि ऐसा उनके साथ पहली बार नहीं हुआ था। उन्होंने पहले भी ऐसे कमेंट सुने, जिनमें उनके लुक्स को लेकर जज किया गया। शेफाली शाह ने लिखा, ‘मेरा विश्वास करो, यह इतना खराब भी नहीं था, जितना कि इससे पहले मुझे कहा गया है। कुछ लोग मेरे प्रति जजमेंटल रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे रहे, जिन्हें लगा कि मैं जैसी दिख रही हूं, वैसा दिखकर यानी मेरे लुक्स ने उनका भरोसा तोड़ा है। जैसे कि ऑनलाइन कुछ और ऑर्डर किया और फिर कुछ और मिला।’

डार्लिंग्स की स्क्रीनिंग में पहुंचे सेलेब्स

Shefali Shah: बायकॉट आलिया भट्ट पर ऑनस्क्रीन मां शेफाली शाह का रिएक्शन, डार्लिंग्स पर फूटा है मर्दों का गुस्सा

जब मिला ताना- टीवी पे तो अच्छी लगती है

सबसे हैरानी वाला वाकया तो कुछ साल पहले हुआ था जब एक शख्स ने कहा था कि टीवी पे तो अच्छी लगती है। मुझे गुस्सा नहीं आया। लेकिन सभ्यता और सलीके की कमी पर हैरान थी। मैं करारा जवाब देना चाहती थी। लेकिन लगा कि कोई फायदा नहीं है। लेकिन मैं आपको बता दूं कि मैं परफेक्ट नहीं हूं। मैं कोई पुतला या पेंटिंग नहीं हूं। मैं रियल हूं। जितनी रियल हो सकती हूं, उतनी हूं।’ प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो शेफाली शाह पिछले साल ‘डार्लिंग्स’ और ‘डॉक्टर जी’ के अलावा ‘दिल्ली क्राइम 2’ और ‘ह्यूमन’ वेब शो में नजर आई थीं।