TV इंडस्ट्री में कोरोना का कहर, अब ‘कुमकुम भाग्य’ ऐक्ट्रेस शिखा सिंह और ऐक्टर वरुण सूद हुए कोविड पॉजिटिव

83
TV इंडस्ट्री में कोरोना का कहर, अब ‘कुमकुम भाग्य’ ऐक्ट्रेस शिखा सिंह और ऐक्टर वरुण सूद हुए कोविड पॉजिटिव


TV इंडस्ट्री में कोरोना का कहर, अब ‘कुमकुम भाग्य’ ऐक्ट्रेस शिखा सिंह और ऐक्टर वरुण सूद हुए कोविड पॉजिटिव

टीवी इंडस्ट्री में भी कोरोना (Omicron variant of COVID-19) का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। आए दिन कोई न कोई सिलेब्रिटी इस वायरस का शिकार हो रहा है। अब ‘कुमकुम भाग्य’ एक्ट्रेस शिखा सिंह (Shikha Singh) भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को इसकी जानकारी दी है। साथ ही ये भी बताया है कि उन्हें अपनी बेटी अलायना (Alayna) को लेकर ज्यादा डर है। वहीं, ऐक्टर वरुण सूद (Varun Sood) भी इसकी चपेट में आ गए हैं उनकी गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) का कहना है कि वरुण का मेंटल मूड ठीक नहीं है।

शिखा सिंह ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है, जिसमें बताया है कि वो अपनी बेटी अलायना के लिए डरी हुई थीं। वो मात्र डेढ़ साल की है और मां का दूध पीती है। ऐक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनकी फैमिली मेंबर्स की रिपोर्ट निगेटिव आई है। ऐसे में उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। उन्होंने लिखा, ‘36 घंटे हो चुके हैं और मैंने अलायना को देखा नहीं और मिली नहीं। मेरा दिल उसे थामने के लिए तड़प रहा है, लेकिन मुझे पता है कि उसके अच्छे के लिए मुझे अपने इमोशंस पर कंट्रोल करना होगा। मेरे शरीर का दर्द, बुखार-खांसी और सिरदर्द एक तरफ, लेकिन मेरा अहम स्ट्रगल ये है कि मैं अभी भी उसको ब्रेस्ट फीडिंग कराती हूं और सोने के दौरान वो ये कंफर्ट मिस करती है।’

बेटी के लिए ये काम कर रही हैं शिखा


ऐक्ट्रेस ने बताया कि वो डॉक्टर की देखरेख में बेबी अलायना के लिए अपना मिल्क पंप कर रही हैं। उन्होंने लिखा, ‘मैं अपना दूध पंप कर रही हूं और उसे हमारे डॉक्टर की सलाह के अनुसार दे रही हूं, क्योंकि मेरे दूध में उसके लिए एंटीबॉडी होंगे। ये एक परिवार के रूप में हमारे लिए बहुत कठिन समय है, लेकिन मैं भगवान की आभारी हूं कि हम इसे एक साथ लड़ने में सक्षम हैं और अलायना भी सुरक्षित है। मेरे लिए ये पहली बार अपने बच्चे से इतने लंबे समय तक दूर रहने के लिए एक मानसिक लड़ाई है, लेकिन हम इसे भी पार कर लेंगे।’

वरुण सूद को भी हुआ कोरोना

‘खतरों के खिलाड़ी 11’ फेम वरुण सूद भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को इसकी जानकारी दी है और लिखा, ‘1011 दिन बाद मैं कोविड पॉजिटिव हो गया हूं। अगर कोई मेरे संपर्क में आया है तो प्लीज अपना टेस्ट करा लें। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। सुरक्षित रहें।’

दिव्या अग्रवाल हैं सुरक्षित
वरुण की गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल ने नोट शेयर करते हुए बताया है कि वो सुरक्षित हैं। वरुण एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में दिल्ली में थे। उन्होंने खुद को रणविजय सिंह के घर पर खुद को क्वारंटीन किया है। हालांकि, वो ठीक हैं, लेकिन उनका मेंटल मूड ठीक नहीं है।

बता दें कि इससे पहले सुमोना चक्रवर्ती, एरिका फर्नांडिस, शरद मल्होत्रा, एकता कपूर और नोहा फतेही सहित कई टीवी ऐक्टर्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

varun sood and shikha singh covid 19 positive





Source link