Train News: महाराष्ट्र और गुजरात के स्टेशनों से बिहार आने वाली 34 स्पेशल ट्रेनें अब लगाएंगी ज्यादा फेरे, यहां देखें पूरी लिस्ट

116
Train News: महाराष्ट्र और गुजरात के स्टेशनों से बिहार आने वाली 34 स्पेशल ट्रेनें अब लगाएंगी ज्यादा फेरे, यहां देखें पूरी लिस्ट


Train News: महाराष्ट्र और गुजरात के स्टेशनों से बिहार आने वाली 34 स्पेशल ट्रेनें अब लगाएंगी ज्यादा फेरे, यहां देखें पूरी लिस्ट

पटना
कोरोना महामारी के चलते घर लौटने के इच्छुक यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए मुंबई, अहमदाबाद, सूरत और बड़ोदरा स्टेशन से पूर्व मध्य रेल के कई स्टेशनों के लिए चलाई जा रहीं 34 स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वद्धि की गई है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है।

उन्होंने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, सूरत आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दानापुर, बरौनी सहित अन्य स्टेशनों के लिए वर्तमान में चलाई जा रही 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है। सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित हैं। यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा।

1. 09011 उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई को किया जाएगा।
2. 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को किया जाएगा।
3. 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22, 24, 25 और 27 मई को किया जाएगा।
4. 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24, 26, 27 और 29 मई को किया जाएगा।
5. 09601 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई को किया जाएगा।
6. 09602 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई को किया जाएगा।
7. 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 21 मई को किया जाएगा।
8. 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 24 मई को किया जाएगा।
9. 09129 बड़ोदरा जं.-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई को किया जाएगा।
10. 09130 दानापुर-बड़ोदरा जं. स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई को किया जाएगा।
11. 09175 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 23 मई को किया जाएगा।
12. 09176 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 25 मई को किया जाएगा।
13. 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 26 मई को किया जाएगा।
14. 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 29 मई को किया जाएगा।
15. 09181 बांद्रा टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई को किया जाएगा।
16. 09182 दानापुर-बड़ोदरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई को किया जाएगा।
17. 09303 डॉ. अंबेडकरनगर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 28 मई को किया जाएगा।
18. 09304 गुवाहाटी-डॉ. अंबेडकरनगर स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 31 मई को किया जाएगा।
19. 09413 अहमदाबाद-कोलकाता स्पेशल ट्रेन (वाया डाल्टेनगंज-धनबाद) का परिचालन 26 मई को किया जाएगा।
20. 09414 कोलकाता-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (वाया डाल्टेनगंज-धनबाद) का परिचालन 29 मई को किया जाएगा।
21. 09453 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 मई को किया जाएगा।
22. 09454 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 2 जून को किया जाएगा।
23. 09467 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 मई को किया जाएगा
24. 09468 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई को किया जाएगा।
25. 09501 ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 21 मई को किया जाएगा।
26. 09502 गुवाहाटी-ओखा स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 24 मई को किया जाएगा।
27. 09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को किया जाएगा।
28. 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 मई को किया जाएगा।
29. 09135 सूरत-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 19 मई को किया जाएगा।
30. 09136 भागलपुर-रतलाम स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 20 मई को किया जाएगा।
31. 09429 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 17 मई को किया जाएगा।
32. 09430 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 18 मई को किया जाएगा।
33. 09435 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 20 मई को किया जाएगा।
34. 09436 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22 मई को किया जाएगा।

इन स्पेशल ट्रेनों का समय, ठहराव और कोच संयोजन पहले की ही तरह रहेगा।



Source link