Train News: आईआरसीटीसी की साइट पर अब हर महीने दूने टिकट होंगे बुक, जानें रेल मंत्रालय का ताजा फैसला

134
Train News: आईआरसीटीसी की साइट पर अब हर महीने दूने टिकट होंगे बुक, जानें रेल मंत्रालय का ताजा फैसला

Train News: आईआरसीटीसी की साइट पर अब हर महीने दूने टिकट होंगे बुक, जानें रेल मंत्रालय का ताजा फैसला

नई दिल्ली: रेलगाड़ी में यात्रा (Train Travel) करते हैं तो टिकट की बुकिंग (Ticket Booking) जरूर कराई होगी। हो सकता है कि आपने सरकारी कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर भी टिकट बुक कराई हो। वैसे भी, ऑनलाइन टिकट बुकिंग (Train Ticket Booking) करना आजकल आम बात है। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण खबर है। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक कराने की अधिकतम सीमा बढ़ा कर दूना कर दिया है।

क्या हुआ है फैसला
रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार अब एक यूजर आईडी (IRCTC ID) से महीने में 12 टिकटें बुक कराई जा सकेंगी। पहले एक यूजर आईडी पर महीने में सिर्फ छह टिकट बुक कराने की सुविधा थी। जिन्होंने अपने यूजर आईडी को आधार संख्या से लिंक कर लिया है, उनके लिए भी टिकट बुक कराने की अधिकतम सीमा बढ़ा दी गई है। पहले ऐसे आईडी पर महीने में 12 टिकट बुक कराने की सुविधा थी। अब इसे बढ़ा कर 24 कर दिया गया है।

ज्यादा यात्रा करने वालों को होगी सुविधा
इस समय अधिकतर लोग IRCTC ऐप के जरिए ही टिकट बुक करते हैं। कई मौकों पर वह टिकट लेने में असफल रह जाते हैं। क्योंकि उनका कोटा खत्म हो जाता है। ऐसे यात्रियों को अब इस तरह की समस्या का सामना नहीं करना होगा।

कभी भी टिकट हो सकता है बुक
रेलवे की टिकट खिड़की पर तो सीमित समय में ही टिकट बुक कराने की सुविधा मिलती है। लेकिन यदि आप आईआरसीटीसी की साइट से टिकट बुक कराते हैं तो दिन, रात कभी भी टिकट बुक करा सकते हैं। इस पर पहले आपको एक महीने में केवल छह टिकट बुक करने की सुविधा मिलती थी। जिन्होंने अपनी आईडी को आधार संख्या से लिंक कराई है, उनका कोटा 12 था। अब इसे दूना कर दिया गया है।

इस तरह IRCTC अकाउंट से करें आधार को लिंक
आधार अपडेट करने के लिए आपको रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट http://www.irctc.co.in पर जाकर लॉग इन करना होगा। अगर आपका अकाउंट नहीं है तो आप पहले अकाउंट साइन अप कर सकते हैं। इसके बाद आप MY ACCOUNT ऑप्शन में जाकर, LINK YOUR AADHAR ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपसे कुछ जरूरी डिटेल्स मांगी जाएंगी इन्हें दर्ज करें। अब आपको चेक बॉक्स सिलेक्ट कर SEND OTP सिलेक्ट करना है। अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको OTP रिसीव होगा। इसके बाद आपको वेरिफाई बटन पर क्लिक करना है, ऐसा करके आपकी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होगी। इसके बाद आपका टिकट बुक कराने का कोटा बढ़ जाएगा।

Indian Railway Rules: ट्रेन में सफर के दौरान परेशानियों से बचना चाहते हैं? तो जान लें ये 8 नियम

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News