लौट आई दुनिया के सबसे मशहूर कॉमेडी शो की मजाकिया मंडली, Friends: The Reunion का ट्रेलर रिलीज

534
लौट आई दुनिया के सबसे मशहूर कॉमेडी शो की मजाकिया मंडली, Friends: The Reunion का ट्रेलर रिलीज

लौट आई दुनिया के सबसे मशहूर कॉमेडी शो की मजाकिया मंडली, Friends: The Reunion का ट्रेलर रिलीज

नई दिल्ली: बहुप्रतीक्षित टीवी शो Friends: The Reunion का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है. शो का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर इसके जुड़े ढेरों ट्वीट्स होने लगे और सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड करने लगा. दो दशक से भी पुराने इस टीवी शो को लेकर लोग नॉस्टैल्जिक होते दिखाई पड़े और अपनी पुरानी यादें सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे.

फिर एक साथ होगी मजाकिया मंडली
बता दें कि फ्रेंड्स (Friends) के रीयूनियन में आपको इस सुपरहिट शो के सभी सितारे एक बार फिर से साथ में मौज मस्ती करते दिखाई पड़ेंगे. इसमें शो के लीड एक्टर जेनिफर एनिस्टन (Jennifer Aniston), कर्टेनी कॉक्स (Courteney Cox), लिसा कुड्रो (Lisa Kudrow), मैट लेब्लांक (Matt LeBlanc), मैथ्यू पेरी (Matthew Perry) और डेविड श्विमर (David Schwimmer) नजर आएंगे. लीड एक्टर्स के अलावा फ्रेंड्स: द रीयूनियन में कई एक्टर्स, प्लेयर्स, कार्यकर्ताओं और म्यूजिशियन्स को भी शामिल किया गया है.

शो में शिरकत करेंगे ये दिग्गज सितारे
बता दें कि रीयूनियन में आपको कुछ सबसे बड़े और लोकप्रिय चेहरे भी इस बार नजर आएंगे. डेविड बेकहम, जस्टिन बीबर, बीटीएस, जेम्स कॉर्डन, सिंडी क्रॉफर्ड, कारा डेलेविंगने, लेडी गागा, इलियट गोल्ड, किट हैरिंगटन, लैरी हैंकिन, मिंडी कलिंग, थॉमस लेनन, क्रिस्टीना अचार, टॉम सेलेक, जेम्स माइकल टायलर, मैगी व्हीलर, रीज विदरस्पून और एक एपिसोड में तो मलाला यूसुफजई भी नजर आएंगी.

बेस्ट कॉमेडी सीरीज का मिला था अवॉर्ड
शो का प्रीमियर HBO Max पर 27 मई को किया जाएगा. जेनिफर एनिस्टन के कातिलाना लुक को देखने के लिए फैन्स बेहद एक्साइटेड हैं और एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका टीजर हाल ही में शेयर किया था. बता दें कि Friends सबसे पहले 1994 से 2004 के बीच NBC पर एयर किया गया था. शो को 2002 में प्राइम टाइम बेस्ट कॉमेडी सीरीज के लिए Amy अवॉर्ड भी मिला था.

यह भी पढ़ें: भारत की राजनीति के राजनीतिज्ञ प्रशांत किशोर जैसा और कौन है ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link