अनुपम खेर की फ़िल्म “द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर” का ट्रेलर यूट्यूब से हुआ गायब

189

विवादों से घिरी अनुपम खेर की फ़िल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिर से विवादों में घिर गई है, इस फ़िल्म का ट्रेलर यूट्यूब से गायब कर दिया गया हे। इसकी शिकायत उन्होंने सोशल मीडिया पर मैसेज लिखकर की है। जिसमें उन्होंने कहा है की द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर यूट्यूब से गायब कर दिया गया है। उन्होंने इसकी शिकायत यूट्यूब से की है।

bollywood anupam khar tweets about film the accidental prime minister trailer 2 news4social -

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आधारित है “द एक्सीडेंटल प्राइल मिनिस्टर”

आपको बता दें की एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री जीवन पर आधारित है। दरअसल, में द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर एक किताब है जिसे मनमोहन सिंह के प्रेस सलाहकार रह चुके संजय बारु नें लिखी थी।

कांग्रेस इस फ़िल्म का लगातार विरोध कर रही है। कांग्रेस नें कहा है की इस फ़िल्म के जरिए मनमोहन सिंह और कांग्रेस पार्टी की छवि को धूमिल किया जा रहा है।

bollywood anupam khar tweets about film the accidental prime minister trailer 1 news4social -

फ़िल्म में बताया गाया है की किस तरह से मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री होते हुए भी उन्हें निर्णय लेने की इजाजत नहीं थी। यूपीए सरकार में हुए घोटालों का भी इस फ़िल्म में जिक्र किया हुआ है।