Top-5 TV Shows TRP: ‘तारक मेहता’ ने ‘अनुपमा’ से छीना नंबर-1 का ताज, ‘द कपिल शर्मा शो’ ने चौंकाया
इस हफ्ते टॉप-5 टीवी शोज (top-5 TV shows TRP)में किस-किस सीरियल की एंट्री हुई है और किस शो ने ‘अनुपमा’ को पछाड़ दिया है, यहां हम आपको बता रहे हैं।
नंबर 1 बना ‘तारक मेहता’
तो इस बार पहले नंबर पर है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)…2008 में लॉन्च हुआ मालव रजदा का यह शो 14 साल बाद भी दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। जेठालाल से लेकर तप्पू और बबीता जी तक, हर किरदार के बच्चों से लेकर बड़े तक दीवाने हैं। डायरेक्टर मालव रजदा बेहद ऐक्साइटेड हैं कि उनका शो टीआरपी में नंबर वन पर है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर यह गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की।
दूसरे नंबर पर ‘गुम है किसी के प्यार में’
वहीं दूसरे नंबर पर ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो है, जिसे 3.1 रेटिंग मिली है। जबकि तीसरे नंबर पर इस बार एक नहीं बल्कि दो टीवी शोज हैं। ये शोज हैं ‘इमली’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’। इन दोनों शोज को 2.9 रेटिंग मिली है। चौथे नंबर पर इस बार टीवी शो ‘ये है चाहतें’ है, जोकि ‘ये है मोहब्बतें’ का स्पिन ऑफ है। इसे 2.8 रेटिंग मिली है। वहीं 2.5 रेटिंग के साथ पांचवे नंबर पर भी दो शोज-‘कुमकुम भाग्य’ और ‘उडारियां’ हैं।
टॉप-5 में भी नहीं ‘तारक मेहता’
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के डायरेक्टर मालव रजदा ने हाल ही इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर बताया कि उनका शो नंबर वन है, जबकि जो बार्क की रेटिंग आई है, उसमें वह 9वें स्थान पर है। 2008 में लॉन्च हुआ यह शो दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से इसकी टीआरपी गिर गई है।
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc