Top 5 तेज गेंदबाज जिनका क्रिकेट करियर रहा सबसे लंबा | Top 5 fast bowlers who had the longest cricket career imran khan | Patrika News

148
Top 5 तेज गेंदबाज जिनका क्रिकेट करियर रहा सबसे लंबा | Top 5 fast bowlers who had the longest cricket career imran khan | Patrika News


Top 5 तेज गेंदबाज जिनका क्रिकेट करियर रहा सबसे लंबा | Top 5 fast bowlers who had the longest cricket career imran khan | Patrika News

ये भी पढ़ें – Top 5 बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में छ’क्का लगाकर की पारी की शुरुआत 5) जैक कैलिस (Jacques kallis)हमारी इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस (Jacques kallis) आते है। बता दें कि जैक कैलिस की गिनती विश्व की टॉप ऑल राउंडर में होती है। जो गेंद और बल्ले से मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते थे। कैलिस ने 14 दिसंबर 1995 को इंग्लैंड के खिलाफ, किंग्समीड मैदान पर टेस्ट डेब्यू किया। वहीं उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2014 को अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला। जैक के नाम टेस्ट में 292 और वनडे में 273 विकेट दर्ज हैं। साथ ही जैक कैलिस के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 18 साल और 211 दिनों तक खेल दिखाया।
4) वैली हैमोंड (Wally Hammond)हमारी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर इंग्लैंड के वैली हैमोंड (Wally Hammond) आते हैं। वह लंबा करियर रखने वाले तेज गेंदबाजों के लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। पूर्व कप्तान ने इंग्लैंड के लिए 85 मैचों में 7249 रन बनाए हैं साथ ही 83 विकेट भी लिए है। वैली ने 24 दिसंबर 1927 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना डेब्यू किया, वहीं उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 25 मार्च 1947 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला। बता दें कि वैली का क्रिकेट करियर 19 साल और 92 दिनों का रहा।
wally_hammond.jpg3) जेम्स एंडरसन (James Anderson)सबसे लंबे कैरियर की बात करें तो तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (James Anderson) आते हैं। जो अभी भी अपनी धारदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा रहे हैं। जेम्स एंडरसन का नाम इंग्लैंड के महान खिलाड़ियों में लिया जाता है। एंडरसन ने 15 दिसंबर 2002 को इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया और उन्होंने इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाया। एंडरसन अभी भी अपने क्रिकेट में एक्टिव है और वही न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। उनका क्रिकेट करियर 19 साल और 136 दिनों का रहा है, साथ ही और आगे बढ़ेगा।
james_anderson.jpg2) गैरफील्ड सोबर्स (Garfield Sobers)हमारी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी गैरफील्ड सोबर्स (Garfield Sobers) आते हैं। जिन्हें सर गैरी सोबर्स के नाम से भी जाना जाता है। वेस्टइंडीज के लिए इन्होंने 93 टेस्ट मैच में 235 विकेट निकाले। इनका क्रिकेट करियर 20 साल और 7 दिनों का रहा।
garfield_sobers.jpg1) इमरान खान (Imran Khan)हमारी इस लिस्ट में पहले नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर इमरान खान (Imran Khan) आते हैं। जिन्होंने अपनी कप्तानी में साल 1992 में पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिताया था। मात्र 17 साल की उम्र में उन्होंने 3 जून 1971 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला। बता दें कि क्रिकेट के बाद उन्होंने राजनीति में भी नाम कमाया है और वह पाकिस्तान पूर्व प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं। अपने 20 साल और 219 दिनों के लंबे करियर में इमरान खान ने कुल 263 मैचों में 368 विकेट लेने के अलावा 7516 रन भी बनाए।
317.jpg





Source link