जानिए शुक्रवार का दिन किन राशियों के लिए रहेगा शुभ?

360
news
जानिए शुक्रवार का दिन किन राशियों के लिए रहेगा शुभ?

आज दिनांक 11 दिसंबर 2020 शुक्रवार- मिगसर मास कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि दिन में 10-04 बजे तक रहेगी फिर द्वादशी तिथि शुरू होगी जो दिन सूर्योदय पूर्व 7-02 बजे तक रहेगी- चित्रा नक्षत्र सुबह 8-48 बजे तक रहेगा फिर स्वाति नक्षत्र शुरू होगा जो अगले दिन सूर्योदय पूर्व सुबह 6-30 बजे तक रहेगा फिर विशाखा नक्षत्र शुरू होगा- शोभन योग दोफ्हर 3-52 बजे तक रहेगा फिर अतिगंड योग शुरू होगा- बालव करण दिन में 10-04 बजे तक रहेगा फिर कौलव करण शुरू होगा- चंद्रमा दिनरात तुला राशी में गौचर करता रहेगा- आज का राहुकाल दिन में 11-12 बजे से 12-31 बजे तक रहेगा- आज शुक्रवार को पश्चिम दिशा में दिशाशुल रहता है- आज अभिजित मुहर्त दोपहर 12-10 बजे से 12-52 बजे तक रहेगा- आज सूर्योदय सुबह 7-16 बजे होगा और सूर्यास्त शाम 5-47 बजे होगा-

मेष– आपके लिए दिन शुभ हो गया है इसलिए आज आप अपने काम को जल्दी जल्दी पूरा करे और अपने परिवार के साथ भी कुछ टाइम बिताये | जीवनसाथी का आज पूरा साथ और सहयोग मिलेगा | नए रिश्ते बंधेगे या मजबूत हो सकते है | आपसी कलह को आज खत्म कर दे |
वृषभ– आपके लिए दिन मिलाजुला ही रहेगा | अभी आपको कही कही किसी क्षेत्र में विशेष मेहनत करना पड़ रहा है और आपको उसमे पूरा इंटरेस्ट लेकर करना है तभी आपको राहत की सांस आएगी | नए ऑफर को सोच समझकर चुने कही धोखा खा सकते है |
मिथुन– आज का दिन अच्छा है खासकर के कोई पारिवारिक समस्या का निपटाने के लिए दिन अच्छा है | छोटे बच्चो के प्रति कोई खुशखबरी मिल सकती है | आज किया गया आपका निर्णय एक दम सही होगा | आपकी जुबान में मिठास और विनम्रता भी बनी रहेगी |
कर्क– आपके लिए आज कादिन कोई खास उपलब्धियों वाला नहीं है अगर आपको किसी खास व्यक्ति से परेशानी है तो आज के दिन उससे दूरी बनाकर ही रखना ठीक रहेगा नहीं तो आपका पूरा दिन ख़राब कर सकता है | पारिवारिक आपसी खींचतान को महत्व न दे |
सिंह– आपके लिए तो दिन शानदार है आपमें जोश और उत्साह भरपूर रहेगा खासकर के यदि कोई आप अभी या आज सौदा करना चाहते है तो जरुर आज ही पहल शुरू करे जल्दी आपको इसका शुभफल मलेगा | अपने नजदीकी लोगो का भी पूरा ध्यान रखे और बाते सुने |


कन्या– आपके लिए आज का दिन सोच विचार में बीतता हुवा सा लग रहा है क्युकी आपको अभी जिस चीज़ की कमी खल रही है उसके मिलने का दूर दूर तक कोई रास्ता नज़र नहीं आएगा और ऊपर से आपके घर में मेहमान भी आने के पुरे पुरे योग बने हुए है | आर्थिक स्थति पर नज़र रखे |
तुला– आपके लिए दिन बहुत अच्छा है जल्दी जल्दी आपके काम पुरे होंगे | बड़े लोगो से मुलाकात होगी | पारिवारिक माहोल खुशगवार रहेगा और घर में कोई शुभ मांगलिक कार्य भी सम्पन्न करवा सकते है | लम्बी यात्रा पर जाने के भी शुभफल प्राप्त होगे |
वृश्चिक– आपको तो आज खर्च करके भी ख़ुशी ही मिलेगी लेकिन खर्च सही कार्य में हो इसका निर्णय आपने नहीं किया तो आज कोई धनहानि या ठगी के भी शिकार हो सकते है | पारिवारिक बड़े फैसले लेने के लिए आप दो दिन रुके और फिर ही सलाह करके करे |


धनु– आपके लिए आज का दिन शुभ है अगर व्यापारी है तो आज काफी अच्छा कारोबारी लाभ मिलने की सम्भावना है | अच्छे लोगो से और बड़े लोगो से सम्पर्क बढेगा | आवश्यक कार्यो में उन्नति होगी | धार्मिक यात्रा का योग बना है आप जा सकते है |
मकर– आपके लिए आज का दिन साधारण रहेगा बिना काम के कुछ मन अनमना हो सकता है इसलिए आज कुछ घर के काम को निपटने में सहयोग करसकते है | शाम को खरीददारी और बाहर कही परिवार के साथ जाने का भी प्रोग्राम बना सकते है वैसे आज कुछ खर्च भी होगा |
कुम्भ– आपके लिए दिन ठीक है आज भाग्य तो आपको साथ देगा और कुछ ऐसा करने की सोचेगे जो आपको एक नए मुकाम तक ले जासके | वर्तमान में कुछ समस्याए भी आपको सामने खड़ी दिखाई दे रही होगी उससे भी पार पाने के लिए आज आपको प्रयास करना पड़ेगा |
मीन– आपके लिए दिन विपरीत जैसा ही है हालांकि धन की आवक लगातार थोड़ी थोड़ी बनी रहेगी फिर भी आपकी आवश्यकता के मुताबिक कम होगी | नए काम से आज थोडा परहेज करे और पहले कुछ दिन सोचे फिर ही करे | घर में कुछ अनचाहे मेहमान आ सकते है |

यह भी पढ़े:बिहार पुलिस भर्ती का फॉर्म कब तक रहेगा?