आज दिनांक 26 फरवरी 2021 शुक्रवार- माघ मास शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि दोपहर 3-49 बजे तक रहेगी फिर पूर्णिमा शुरू होगी- आश्लेषा नक्षत्र दोपहर 12-35 बजे तक रहेगा फिर मघा नक्षत्र शुरू होगा- गंडमूल नक्षत्र दिनरात रहेगा- अतिगंड योग रात 10-36 बजे तक रहेगा- वनीज़ करण दोपहर 3-49 बजे तक रहेगा- चंद्रमा कर्क राशि मे दोपहर 12-35 बजे तक रहेगा फिर सिंह राशि मे प्रवेश करेगा- आज का राहुकाल दिन मे 11-24 बजे से 12-51 बजे तक रहेगा- आज शुक्रवार को पश्चिम दिशा मे दिशाशूल रहता है- आज अभिजीत मूहर्त दोपहर 12-28 बजे से 1-14 बजे तक रहेगा- रवि योग सुबह सूर्योदय से दोपहर 12-35 बजे तक रहेगा- आज सूर्योदय सुबह 7-04 बजे होगा ओर सूर्यास्त शाम 6-38 बजे होगा-
मेष– आपके लिए समय शुद्ध रूप से अच्छा है बिना किसी टेंशन के आज कादिन अच्छा बीतेगा हा अगर आप चलाकर ही किसी से पंगा ले तो अलग बात है | व्यापर में वृद्धि होगी | आर्थिक लाभ भी होगा | कही से कोई शुभ समाचार भी सुनने को मिलेगा |
वृषभ– आपका समय अभी ऐसे ही चलता रहेगा आज कोई विशेष उपलब्धि हाथ लगे ऐसा नहीं लग रहा है फिर भी अपने प्रयास चालू रखो | यति ज्योतिष की गणना के अनुसार आज कही कोई बड़ी रुकावट चालू काम में न हो जाये इस बात का ध्यान रखना |
मिथुन– आपके लिए समय ठीक है आगे से आगे काम बनेगे और बिना किसी खास परेशानी के आज आपको धन भी मिलने के योग बने है वैसे यति ज्योतिष गणना के अनुसार आपको नए काम में आज इन्वेस्ट करना हो तो कर सकते है आपको आगे इसका लाभ मिलेगा |
कर्क– आपकेलिए आज का दिन साधारण रहेगा | अभी कुछ बाते गुप्त ही रहे तो अच्छा है जो आपके मन में है वह किसी को न कहे | यति ज्योतिष गणना के अनुसार तो आपको अच्छा सा लाभ भी मिलने के योग है | परिवार में खुशियों का माहोल बना रहेगा |
सिंह– आपके लिए दिन अच्छा है छूटक छूटक लाभ मिलता चला जायेगा | आपसी तालमेल से भी काम करेगे तो फायदा होगा | अपने परिवार में कोई शुभ मांगलिक काम सम्पन्न कर सकते है | यति ज्योतिष की गणना ये कहती है की आप आज कमीशन के काम में लाभ कमायेगे |
कन्या– आपके लिए दिन अच्छा तो नहीं है फिर भी इतना बुरा भी नहीं है जो चल रहा है उसको ही आगे बढाए और अभी धन के मामलो में बहुत सावधानी रखकर व्यवहार करे नहीं तो कोई आपको धोखा भी दे सकता है | निजी कार्यो पर ही विशेष अपना ध्यान केन्द्रित रखे |
तुला– यति गणना के अनुसार आज आपका दिन शुभ और लाभदायक है आपके लिए कुछ नया काम प्रतीक्षा कर रहा है ऐसा योग बना है आपको तो उचित निर्णय ही लेना है की किस में अधिक मुनाफा मिलेगा | किसी पार्टी या सामूहिक समारोह में भी जाने का मौका मिल सकता है |
वृश्चिक– आपके लिए दिन अच्छा है | शुभ समाचार मिलेगा अपने लिए कोई खरीददारी कर सकते है या कही लम्बी दूरी की यात्रा का प्रोग्राम बना सकते है | थोडा बहुत परिवर्तन होता हुवा भी दिखाई दे रहा है | आज के श्रम का लाभ आपको कल मिल जायेगा |
धनु– आपके लिए आज का दिनशुभ है बहुत बार आपके काम बनते बनते रुक जाते है या अटक जाते है लेकिन आज आपको आगे बढ़ने का रास्ता मिल जायेगा सभी किसी प्रकार की रुकावट आज आड़े नहीं आएगी | आर्थिक स्थति भी मजबूत होगी |
मकर– अभी समय ठीक नहीं चल रहा है यति गणना के अनुसार आपको गुप्त शत्रुओ से भय रहेगा और भितरघात से सावधान रहना पड़ेगा आठवा चंद्रमा हानिकारक है | जो चल रहा है उसी पर ध्यान दे और अपने आप पर भरोसा करे किसी काम से पहले सलाह भी ले |
कुम्भ– आपके लिए आज का दिन शभ है और खासकर के मनोरंजन से भी भरपूर है शाम का समय अपने परिवार के बिच बीतेगा और कही बाहर घुमने फिरने या खाने अदि के लिए बाहर भी जा सकते है | स्वादिष्ट भोजन मिलेगा | जीवनसाथी का सहयोग बना रहेगा |
मीन– अच्छे दिनों की तलास में काफी वक्त बीत गया है और अब आपका समय धीरे धीरे सच में बदलना शुरू हो गया है आगे कुछ अच्छा होने की सम्भावना है लेकिन आज किसी अनजान पर भरोसा न करे और न ही किसी से बहस में उलझे | पुराणी बाते याद आएगी नींद कम आएगी |
यह भी पढ़े:जानिए कब है संत रविदास जयंती?