दिल्ली : आज तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, जानिए कब पहुंचेगा मानसून
पूर्वी हवाओं के कमजोर पड़ने से मानसून की गति थोड़ी धीमी हो गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन तक हल्की-फुल्की बरसात तो होगी, लेकिन मानसून की घोषणा के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। बंगाल की खाड़ी में बने कम हवा के दबाव क्षेत्र, पूर्वी हवाओं और मानसून रेखा की वजह से मौसम विभाग ने इस बात का पूर्वानुमान जताया था कि इस बार मानसून आधिकारिक तारीख से लगभग 12 दिन पहले यानी 15 जून तक दिल्ली पहुंच सकता है। दिल्ली में मानसून की आधिकारिक तारीख 27 जून की है।
दिल्ली में लगातार पूर्व की दिशा से हवाएं आ रही थीं, जिसके चलते दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बरसात भी हुई। लेकिन अब पूर्वी हवाएं कमजोर पड़ती दिख रही हैं। प्रादेशिक मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि मौसमी गतिविधियों की वजह से एक पश्चिमी रेखा बन गई है, जिसके चलते पूर्वी हवाएं कमजोर पड़ी हैं। इससे मानसून की गति भी थोड़ी धीमी हुई है। अभी तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अच्छी मानसूनी बरसात नहीं हुई है। इसलिए राजधानी में भी मानसून के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
तेज हवा के साथ हल्की बारिश का अनुमान
मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने के साथ हल्की बरसात हो सकती है। बुधवार के दिन भी हल्की बरसात होने की संभावना है। लेकिन झूमकर बरसने वाले मानसूनी बादलों के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
गर्मी से राहत रहेगी
दिल्ली में अभी जोरदार बारिश की उम्मीद भले न हो, लेकिन पूर्वी हवाओं और हल्की बरसात ने भी गर्मी से खासी राहत दी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले छह दिनों के बीच तापमान सामान्य से कम रहेगा। खासतौर पर बुधवार और गुरुवार को मौसम बेहद सुहाना रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।
दिन भर छाए रहे हल्के बादल
राजधानी दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सुबह से ही चमकदार सूरज निकला रहा। दिनभर हल्के बादलों की आवाजाही लगी रही। सफदरजंग मौसम केंद्र में सोमवार के दिन अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री कम है।
दिल्ली की हवा साफ-सुथरी
अलग-अलग मौसमी गतिविधियों के चलते दिल्ली की हवा लगातार साफ-सुथरी बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार के दिन दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 124 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में रहेगा
यह भी पढ़ें: पतंजलि Nutrela weight gain के फायदे और नुकसान क्या हैं ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.