<p style="text-align: justify;"><strong>कोलकाता:</strong> खड़दहा विधानसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार काजल सिन्हा की पत्नी नंदिता सिन्हा ने डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर सुदीप जैन और अन्य अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. सिन्हा का आरोप है कि इन अधिकारियों ने महामारी के दौरान उम्मीदवारों या आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ नहीं किया.</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि काजल सिन्हा का निधन रविवार (25 अप्रैल) को हुआ था. दो दिन पहले ही उन्हें कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर दुख जताते हुए इसे स्तब्ध करने वाला बताया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सीएम ममता ने किया ट्वीट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘बहुत दुखद. स्तब्ध. खड़दहा से हमारी पार्टी के उम्मीदवार काजल सिन्हा का कोविड के कारण निधन हो गया. उन्होंने लोगों की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया था. वह तृणमूल कांग्रेस के लंबे समय से प्रतिबद्ध सदस्य थे. हमें उनकी याद आएगी. उनके परिवार और उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.’ उत्तर 24 परगना जिले की खड़दहा सीट पर 22 अप्रैल को मतदान हुआ था.</p>
<p style="text-align: justify;">इससे पहले इस महीने रेवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के जांगीपुर सीट से उम्मीदवार प्रदीप कुमार नंदी और समसेरगंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रेजा उल हक की इस संक्रामक रोग के कारण जान चली गई थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/serum-institute-of-india-reduce-the-price-of-covid-19-vaccine-says-adar-poonawalla-1906927"><strong>सीरम इंस्टीट्यूट ने राज्यों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत घटाई, अदार पूनावाला ने किया एलान</strong></a></p>