सबसे अमीर हो कर भी गरीब है तिरुपति बालाजी

1104

अगर धन के आधार पर देखा जाए, तो वर्तमान में सबसे धनवान भगवान बालाजी हैं. ऐसा कहा जाता है कि बालाजी मंदिर ट्रस्ट के खजाने में 50 हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति है, लेकिन इतने धनवान होने पर भी बालाजी सभी देवताओं से गरीब ही हैं. आईए जातने है कि इतने धनवान होकर भी क्यों गरीब हैं बालाजी

सभी यहीं सोच रहें होंगे कि इतना पैसा होने पर भी भगवान गरीब कैसे हो सकते हैं और दूसरा सवाल यह भी आपके मन में उठ सकता है कि जो सबकी मनोकामना को पूरा करता है वह खुद कैसे गरीब हो सकता है. लेकिन तिरुपति बालाजी के बारे में ऐसी प्राचीन कथा है, जिसके अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि बालाजी कलियुग के अंत तक कर्ज में रहेंगे. बालाजी के ऊपर जो कर्ज है उसी कर्ज को चुकाने के लिए यहां भक्त सोना और बहुमूल्य धातु एवं धन दान करते हैं.

शास्‍त्रों के अनुसार कर्ज में डूबे व्यक्ति के पास कितना भी धन हो वह गरीब ही होता है. इस नियम के अनुसार यह माना जाता है कि धनवान होकर भी बालाजी बहुत गरीब हैं. तिरुपति बालाजी प्राचीन कथा के अनुसार एक बार महर्षि भृगु बैकुंठ पधारे और आते ही शेष शैय्या पर योगनिद्रा में लेटे भगवान विष्‍णु की छाती पर एक लात मारी. भगवान विष्‍णु ने तुरंत भृगु के चरण पकड़ लिए और पूछने लगे कि ऋषिवर पैर में चोट तो नहीं लगी.

भगवान विष्‍णु का इतना कहना था कि भृगु ऋषि ने दोनों हाथ जोड़ लिए और कहने लगे प्रभु आप ही सबसे सहनशील देवता हैं इसलिए यज्ञ भाग के प्रमुख अधिकारी आप ही हैं. लेकिन देवी लक्ष्मी को भृगु ऋषि का यह व्यवहार पसंद नहीं आया और वह विष्‍णु जी से नाराज हो गई. नाराजगी इस बात से थी कि भगवान ने भृगु ऋषि को दंड क्यों नहीं दिया.

नाराजगी में देवी लक्ष्मी बैकुंठ छोड़कर चली गई. भगवान विष्‍णु ने देवी लक्ष्मी को ढूंढना शुरु किया तो पता चला कि देवी ने पृथ्‍वी पर पद्मावती नाम की कन्या के रुप में जन्म लिया है. भगवान विष्‍णु अपना रुप बदलकर पद्मावती के पास पहुंच गए, भगवान ने पद्मावती के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा जिसे देवी ने स्वीकार कर लिया.

लेकिन प्रश्न सामने यह आया कि विवाह के लिए धन कहां से आएगा और इस तरह धनवान होते जा रहे हैं बाला जी विष्‍णु जी ने समस्या का समाधान निकालने के लिए भगवान शिव और ब्रह्मा जी को साक्षी रखकर कुबेर से काफी धन कर्ज लिया. इस कर्ज से भगवान विष्‍णु के वेंकटेश रुप और देवी लक्ष्मी के अंश पद्मवती ने विवाह किया.

यह भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र को महाभारत युद्ध के लिए क्यों चुना गया ?

कुबेर से कर्ज लेते समय भगवान ने वचन दिया था कि कलियुग के अंत तक वह अपना सारा कर्ज चुका देंगे. कर्ज समाप्त होने तक वह सूद चुकाते रहेंगे. भगवान के कर्ज में डूबे होने की इस मान्यता के कारण बड़ी मात्रा में भक्त धन-दौलत भेंट करते हैं ताकि भगवान कर्ज मुक्त हो जाएं. भक्तों से मिले दान की बदौलत आज यह मंदिर करीब 50 हजार करोड़ की संपत्ति का मालिक बन चुका है.