मोबाइल फ़ोन आज हमारी ज़िंदगी की सबसे बड़ी ज़रुरत बन चुका है. टाइम देखने से लेकर खाना ऑर्डर करने और टिकेट बुकिंग जैसा हर काम हम फ़ोन से ही करते हैं. शायद यही वजह है कि अगर हमारा मल्टीटास्किंग गैजेट थोड़ा सा भी स्लो हो जाए तो हम बर्दाश्त नही कर पाते. इसीलिए आज हम कुछ ऐसे आइडियाज़ लाये हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने फोन की स्पीड को बरक़रार रख सकते हैं.
सॉफ्टवेयर अपडेट
अकसर ऐसा होता है कि जब हमारे पास कंपनी की तरफ से फ़ोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करनेव की नोटिफिकेशन आती है तो हम तुरंत ही अपना फोन अपडेट कर लेते हैं. लेकिन ये हमारे फ़ोन के लिए थोड़ा सा नुकसानदेह हो सकता है. दरअसल हम जब भी फोन को लोअर वर्जन से हायर में अपडेट करते हैं तो ऐसा देखा गया है कि फोन की पर्फोरमेंस(कार्यक्षमता) पर असर पड़ता है. इसलिए कभी-कभी कंपनी का अपडेट मिलने तुरंत नए सॉफ्टवेर को इंस्टॉल न करें. इसके अलावा यह भी देख लें कि आपके फोन का हार्डवेयर उस अपडेट के लिए तैयार है भी या नहीं. साथ ही अपडेट आने के बाद उसे इंस्टॉल करने से पहले एक बार उसके बारे में रिव्यू जरूर पढ़ लें.
ऐप अपडेट
इसके अलावा आप के फ़ोन में जितने भी ऐप हैं, वक़्त-वक़्त पर उन्हें अपडेट करने के नोतिफ़िकतिओन मिलते रहते हैं. लेकिन ऐप का उप्द्दते करना आपक्जे फ़ोन की मेमोरी पर भारी पद सकता है. इसलिए किसी भी ऐप के नए अपडेट इंस्टॉल करने से पहले यह ज़रूर देख लें कि उसमें क्या-क्या नए फीचर्स जुड़े हैं. ऐसा ज़रूरी नहीं है कि ऐप के नए फीचर्स आपके फोन के मुताबिक ही डिवेलप किए गए हों. अगर अपडेटेड वर्जन आपके काम का नही है तो अपडेट न करें. एक बात का ख़ास ख़याल रखें कि ऐप अपडेट को ऑटोमेटिक इंस्टॉल पर न रखें.
जंक फाइल्स
अक्सर हम वक्ती ज़रुरत या किसी छोटे-मोटे काम के लिए कुछ एप्स डाउनलोड कर लेते हैं. इसके बाद काम पूरा होने पर उन्हें अनइंस्टॉल भी कर देते हैं. पर आपको बता दें कि अनइंस्टॉल करने के बाद भी ऐप आपके फोन से नहीं पूरे तरीके से जाती है. उसके कुछ फोल्डर्स या फाइल्स फोन में ही रह जाते हैं. धीरे-धीरे यहीं हिडन फ़ोल्डर्स और फाइल्स फोन में इकट्ठे हो जाते हैं और काफी जगह घेर लेते हैं, जिस वजह से फोन की स्पीड धीमी हो जाती है. इसके लिए वक़्त-वक़्त पर कैशे फाइल्स क्लीन करते रहे और अगर ज्यादा ज़रूरी ना हो या आपके काम का ना हो तो नए एप्स इंस्टॉल न करें.
फाइल सिस्टम
फ़ोन का इस्तेमाल करते वक़्त आप अपना हर ज़रूरी डाटा जैसव कि फोटो, डाक्यूमेंट्स विडियो और फिल्में आदि अपने फ़ोन में ही सेव करके रखते हैं. लेकिन जब यही डाटा ज़्यादा होने लगता है और मेमोरी भर जाती है तो इससे फोन की स्पीडपर असर पड़ता है और फ़ोन स्लो होने लगटा है. इसलिए महीने में एक बार बै फोन का कअप लेकर उसे खाली करते रहें. अगर मुमकिन हो सके तो 2-3 महीने में एक बार फेक्ट्री रीसेट भी कर लें. फेक्ट्री रीसेट करने के बाद सिर्फ वही ऐप्स फोन में रखे जिनका आपको यूज़ करना है.