टीना ने प्रियंका के सामने खोला शालीन का ‘डर्टी सीक्रेट’, भड़के लोग- बहुत घटिया हो, शर्म आनी चाहिए

108
टीना ने प्रियंका के सामने खोला शालीन का ‘डर्टी सीक्रेट’, भड़के लोग- बहुत घटिया हो, शर्म आनी चाहिए

टीना ने प्रियंका के सामने खोला शालीन का ‘डर्टी सीक्रेट’, भड़के लोग- बहुत घटिया हो, शर्म आनी चाहिए

टीना दत्ता ने ‘बिग बॉस 16’ के लेटेस्ट एपिसोड में सारी हदें पार कर दीं। अब तक तो टीना वैसे ही शालीन भनोट के साथ लव एंगल खेलती नजर आ रही थीं। लेकिन जब सबने इसे फेक बताना शुरू कर दिया और सलमान से लेकर शो में आए सभी मेहमानों ने उन्हें राडार पर लिया तो टीना ‘गंद’ मचाने पर उतर आईं। हाल ही के एपिसोड में उन्होंने शालीन भनोट को लेकर ऐसी-ऐसी बातें बोल दीं, जिसने दर्शकों को भी हैरान कर दिया। मतलब ये समझ लीजिए कि टीना ने नेशनल टेलीविजन पर एक आदमी के कैरेक्टर की धज्जियां उड़ा दीं।

Tina Datta ने यह तो दावा किया ही कि शो शुरू होने से पहले Shalin Bhanot की टीम उनसे मिलने आई थी और वह बाहर से ही सारी प्लानिंग करके आया था। लेकिन यह खुलासा करके सबसे होश उड़ा दिए कि शालीन ने बिग बॉस के घर में उनसे कुछ बहुत ही घटिया चीज मांगी थी। कोई ऐसी चीज, जिसके बारे में वह कैमरे पर नहीं बता सकतीं।

Bigg Boss 16 Promo: बिग बॉस में आने से पहले शालीन भनोट ने भेजा था टीना दत्ता को मैसेज, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

कहीं बेघर होने से बचने का पैंतरा तो नहीं?

टीना दत्ता के ये बदले तेवर और शालीन के खिलाफ पैंतरा कहीं एविक्शन से बचने के लिए तो नहीं है? टीना हाल ही के एपिसोड में बार-बार यह कहती देखी गईं कि वह शो से वॉलंट्री एग्जिट लेना चाहती हैं। वह इस हफ्ते घर से जाना चाहती हैं। लेकिन फिर खुद ही Priyanka Chahar Choudhary प्रियंका से यह कहती नजर आईं कि उन्होंने गलती कर दी जो कैमरे पर बाहर जाने के लिए बोला। वह अब नहीं जाना चाहतीं। जबकि टीना दत्ता इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं। तो कहीं यह सब टीना दत्ता ने इसलिए तो नहीं रिवील किया ताकि बिग बॉस के मेकर्स उन्हें एविक्शन से सुरक्षित कर दें। शालीन के बारे में खुलासा करके कहीं टीना ने मेकर्स को यह हिंट देने की कोशिश तो नहीं की कि वह शो को कंटेंट दे सकती हैं?

Bigg Boss 16: प्रियंका चौधरी को लेकर घर में मचा बवंडर, निमृत और टीना ने खूब की एक-दूसरे की छीछालेदर

टीना पर भड़के यूजर्स- तुम्हें शर्म आनी चाहिए

वजह चाहे जो भी हो, लेकिन टीना ने शालीन के बारे में जिस तरह की बातें की हैं, उनसे लोग भड़क गए हैं और उन्होंने एक्ट्रेस की इस हरकत को ‘घटिया और घिनौना’ बताते हुए शर्मिंदगी जताई है। यूजर्स ट्विटर पर टीना दत्ता के साथ-साथ प्रियंका चाहर चौधरी पर गुस्सा निकाल रहे हैं। प्रियंका पर इसलिए क्योंकि यूजर्स का मानना है कि वह बड़े चाव से चटकारे लेकर वो गंदी बातें सुन रही थीं, जो टीना शालीन के बारे में बोल रही थीं। यूजर्स क्या-क्या बोल रहे हैं, पढ़िए:

मेकर्स को हिंट दे रही हैं कि मुझे मत निकालना

Bigg Boss 16, Jan 19 Promo: फिनाले से चंद दिन पहले निमृत और शिव के बीच दरार, शालीन-सौंदर्या ने खूब भरे कान
शालीन गंदा है तो उसके साथ चिपककर डांस क्यों?

सबकुछ फेक था तो 100 दिन चुप क्यों रहीं टीना?

मर्द के कैरेक्टर पर उंगली उठाने में शर्म नहीं आई?

क्या बेघर होंगी टीना? शालीन कैसे करेंगे रिएक्ट?

अब देखना यह होगा कि इस वीकेंड का वार पर सलमान या फिर करण जौहर इस पर कैसे रिएक्ट करेंगे। टीना ने शालीन को लेकर जो कुछ भी कहा है, उस पर मेकर्स या होस्ट क्या फैसला लेंगे। क्या वो इसे शालीन भनोट को दिखाएंगे? ठीक उसी तरह जैसा कि सुम्बुल तौकीर और उनके पिता की कन्फेशन रूम में हुई बातचीत को दिखाया गया था? क्या टीना दत्ता इस हफ्ते बेघर हो जाएंगीं या इस पैंतरे से बच जाएंगी?